23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ष 2001 से अब तक कुल 389 विमान हादसे हुए, हजारों लोगों की गयी जान

नयी दिल्‍ली : सीरिया जा रहा एक रूसी सैन्य विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार 92 लोगों के मारे जाने की खबर है. हालांकि अभी पूरी तरह से सभी के मौत की पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन इनके जिंदा बचे रहने की संभावना कम ही बतायी जा रही है. विमान सवारों में सैनिकों […]

नयी दिल्‍ली : सीरिया जा रहा एक रूसी सैन्य विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार 92 लोगों के मारे जाने की खबर है. हालांकि अभी पूरी तरह से सभी के मौत की पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन इनके जिंदा बचे रहने की संभावना कम ही बतायी जा रही है. विमान सवारों में सैनिकों के साथ नववर्ष का जश्न मनाने के लिए जा रहे ‘रेड आर्मी क्वायर’ के सदस्य भी थे.

हादसों की अगर बात करें तो एक‍ आंकड़े के अनुसार वर्ष 2001 के बाद से अब तक कुल 389 विमान हादसे हो चुके हैं. जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गवां दी. इसमें सेना के विमान भी शामिल हैं. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के रिकर्ग्ड के मुताबिक हर साल 37.5 मिलियन उड़नें भरी जाती हैं. यानी एक दिन में एयर क्राफ्ट औसत 120,700 उड़ान भरते हैं. करीब 2800 व्यावसायिक विमान 103,300 लोगों को ढोते हैं.

2016 में अब तक 18 विमान दुर्घटनाएं हुई हैं. इसमें पांच बड़े हादसों के बारे में आइये जानें.

1. 19 मार्च 2016 – दुबई से रूस के रोस्‍तोफ -ऑन-डोन जा रहा विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घाटनाग्रस्‍त हो गया. इस हादसे में सभी 55 यात्रियों और चालक दल के 7 सदस्‍यों ने अपनी जान गवां दी थी.
2. 19 मई 2016 – पेरिस से काहिरा जा रहा इजिप्‍ट एयरलाइन का विमान भूमध्‍यसागर के ऊपर क्रैश कर गया. इस हादसे में चालक दल के 10 सदस्‍यों के साथ कुल 66 लोगों की मौत हो गयी.
3. 29 नवंबर 2016 – ब्राजील के एक फुटबॉल क्लब की टीम को लेकर जा रहा एक विशेष विमान कोलंबिया के पहाडों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 75 लोगों की मौत हो गई. विमान ब्राजील फुटबॉल क्लब शेपेकोऐंसे रीयाल के सदस्यों को लेकर जा रहा था. यह टीम कोलंबिया की एक टीम एटलेटिका नासियोनाल के खिलाफ कोपा सुडामेरिकाना फाइनल खेलने जा रही थी.
4. 7 दिसंबर 2016 – पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का एक विमान इंजन में दिक्कत आने के बाद एबटाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में लोकप्रिय पॉप गायक से इस्लामिक उपदेशक बने जुनैद जमशेद और तीन विदेशी नागरिकों सहित सभी 48 लोग मारे गए.
5. 18 दिसंबर 2016 – इंडोनेशिया का सैन्‍य विमान पपुआ में क्रैश हो गया था. इस हादसे में चालक दल के तीन सदस्‍यों समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गयी.
* सदी में हुए विमान हादसे
वर्ष हादसे
2001 -16
2002 -25
2003 -12
2004 -7
2005 -21
2006 -18
2007 -27
2008 -27
2009 -35
2010 -36
2011 -35
2012 -27
2013 -22
2014 -23
2015 -28
2016 -30
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel