24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुर: ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, VIDEO में देखें दर्दनाक हादसा

कानपुर : कानपुर देहात के पास अजमेर-सियालदाह ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसे में 48 लोगों के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 5:20 बजे हुआ. खबर है कि ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हालांकि रेलवे ने कहा है कि हादसा बड़ा नहीं है. यह […]

कानपुर : कानपुर देहात के पास अजमेर-सियालदाह ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसे में 48 लोगों के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 5:20 बजे हुआ. खबर है कि ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हालांकि रेलवे ने कहा है कि हादसा बड़ा नहीं है. यह हादसा कानपुर के पास रूला इलाके में हुआ.

कानपुर के आइजी ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 28 लोग घायल हो गए हैं.

हादसे के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट ठप हो गया है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावेद अहमद ने हादसे के संबंध में जानकारी दी कि इस दुर्घटना में 48 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 24 को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल प्रशासन की तरफ से राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया है जिसमें स्थानीय लोग भी हाथ बंटा रहे हैं.

क्या कहा पीआरओ ने

हादसे के संबंध में रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने कहा कि हादसा सुबह 5:20 बजे हुई. सीनियर ऑफिसर्स हादसास्थल पर पहुंच गए हैं. ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतरे हैं जिसमें 13 स्लीपर क्लास के हैं जबकि 2 एसी कोच हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के मौत की खबर नहीं है. एम्बुलेंस और मेडिकल रिलीफ दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है.सक्सेना ने बताया है कि शुरू के 6 डिब्बे पटरी पर हैं. बाद के 7 से लेकर 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. उन्होंने बताया है कि इस हादसे से कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

पिछले महीने भी कानपुर में हुआ था रेल हादसा

यहां उल्लेख कर दें कि पिछले महीने भी कानपुर में रेल हादसा हुआ था जिसमें करीब 140 लोगों की जान चली गई थी. हादसे में पटना-इंदौर इंटरसिटी रेलगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ट्रेन इंदौर से पटना की ओर जा रही थी. यह हादसा भी तड़के सुबह 3 बजे के क़रीब पोख़रायां में हुआ था.

क्या कहा रेल मंत्री ने

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की वजह की जांच की बात कही है. रेल मंत्री ने कहा कि राहत-बचाव का काम जारी है. दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं राहत-बचाव काम कर नजर बनाए हुए हूं. रेलवे के अफसरों को फौरन हादसे वाली जगह पर पहुंचने के आदेश दिए गए हैं. जख्मी लोगों को मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा रही है. हादसे की वजह की जांच करने के आदेश दिए गए हैं.

हेल्पलाईन नंबर जारी

कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018

इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353

टूंडला- 05612-220338, 220339

अलीगढ़- 0571-2404056,2404055

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel