22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नयी दिल्ली : देश आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगाह रखने के लिए हजारों की संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनाती की गई है. खुफिया सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए किसी भी हवाई हमले की आशंका […]

नयी दिल्ली : देश आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगाह रखने के लिए हजारों की संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनाती की गई है. खुफिया सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए किसी भी हवाई हमले की आशंका को विफल बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है.

ऐतिहासिक राजपथ पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये गए हैं जहां सशस्त्र सेना के सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश की सैन्य ताकत के प्रदर्शन को देखेंगे. पूरे मध्य और नयी दिल्ली क्षेत्र में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के करीब 50 हजार जवानों की तैनाती की गई है जो चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं.

पिछले दिनों खुफिया सूचना आयी थी कि लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूहों की ओर से हेलिकॉप्टर चार्टर सेवाओं और चार्टर उड़ानों का इस्तेमाल करके हवाई हमले किए जा सकते हैं. इस सूचना के मद्देनजर दिल्ली पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी कि ऐसे किसी भी हमले को विफल बनाने के लिए पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं. उड़ती संदिग्ध वस्तु का पता लगाने के लिए पुलिस ड्रोन रोधी टैक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है.

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा सभी उंची इमारतों पर सुरक्षा बलों को विमानरोधी तोपों के साथ तैनात कर दिया गया है. सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से 12.15 बजे के बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न किसी वाणिज्यिक उड़ान की अनुमति दी गई है और न कोई विमान यहां उतर ही सकेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel