24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्‍पणी से भड़की कांग्रेस, संसद में बायकॉट का किया फैसला

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्‍पणी से कांग्रेस पार्टी भड़क गयी है. सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद कांग्रेस ने फैसला लिया है कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी अपनी टिप्‍पणी के लिए माफी नहीं मांगते हैं संसद के दोनों सदनों में उनका बहिस्‍कार किया जाएगा. दरअसल नोटबंदी […]

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्‍पणी से कांग्रेस पार्टी भड़क गयी है. सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद कांग्रेस ने फैसला लिया है कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी अपनी टिप्‍पणी के लिए माफी नहीं मांगते हैं संसद के दोनों सदनों में उनका बहिस्‍कार किया जाएगा.

दरअसल नोटबंदी को संगठित एवं कानूनी लूट का उदाहरण बताने के बयान को लेकर मनमोहन सिंह पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि 35 वर्षो तक देश के आर्थिक पदिदृश्य के केंद्र में रहने वाले मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में इतना सब कुछ हुआ लेकिन उनके उपर कोई दाग तक नहीं लगा और ‘बाथरुम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला डा. साहब’ ही जानते हैं और कोई नहीं जानता.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हर बात में विरोध ठीक नहीं है और कांग्रेस किसी भी रुप में पराजय स्वीकार हीं नहीं करना चाहती.. यह कब तक चलेगा. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘ पिछले सत्र में मनमोहन सिंह जी कुछ कहा था. करीब करीब 35 साल तक वह देश के आर्थिक परिदृश्यों के केंद्र में रहे.
डा. साहब पूर्व प्रधानमंत्री है और वे आदरणीय हैं. हिन्दुस्तान में पिछले 30..35 वर्षो के आर्थिक परिदृश्य में उनका दबदबा रहा है. ” उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 70 साल में हिन्दुस्तान में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति है जिसका आर्थिक परिदृश्य में इतना दबदबा रहा. ‘‘ हम राजनीतिकों को इनसे काफी कुछ सीखने की जरुरत है. इनके समय इतना सब कुछ हुआ, घोटाले हुए लेकिन इनके उपर एक दाग तक नहीं लगा.
‘बाथरुम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला डा. साहब’ ही जानते हैं और कोई नहीं जानता. ” प्रधानमंत्री के बयान पर ऐतराज व्यक्त करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया. उल्लेखनीय है कि पिछले सत्र में नोटबंदी पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए मनमोहन सिंह ने कहा था कि विमुद्रीकरण को जिस तरह से लागू किया गया है, वह ऐतिहासिक कुप्रबंधन है और यह संगठित एवं कानूनी लूट का उदाहरण है.
प्रधानमंत्री के जवाब के बाद माकपा, भाकपा, तृणमूल कांग्रेस और अमर सिंह को छोड़ कर सपा के सदस्यों ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण में अपना संशोधन अस्वीकार करने के कारण सदन से वाकआउट किया. शीतकालीन सत्र में मनमोहन सिंह उपयोग किये गए शब्दों के चयन से क्षुब्ध प्रतीत हो रहे मोदी ने कहा कि सदन में जब लूट और प्लंडर जैसे शब्द इस्तेमाल किये जाते हैं, तब समझना चाहिए कि मर्यादा क्या होती है. हममें लोकतंत्र और संविधान के दायरे में रह कर उसी रुप में जवाब देने का सामर्थ्य है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel