22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र सरकार का भविष्य अनिश्चित, समर्थन अस्थायी : शिवसेना

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच दरार और गहरी होती जा रही है. मुंबईनिकाय चुनाव दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ रही हैं. भाजपा भले ही खुलकर शिवसेना का विरोध करने से बचती रही हो लेकिन शिवेसना ने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार पर हमले का कभी कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया. अब […]

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच दरार और गहरी होती जा रही है. मुंबईनिकाय चुनाव दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ रही हैं. भाजपा भले ही खुलकर शिवसेना का विरोध करने से बचती रही हो लेकिन शिवेसना ने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार पर हमले का कभी कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया. अब राज्य में चल रही गठबंधन की सरकार पर भी शिवसेना ने आखें तिरछी कर ली है.

शिवसेना ने आज कहा, महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को उसका समर्थन ‘अस्थायी’ किस्म का है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भविष्य ‘अब भी अनिश्चित’ है. शिवसेना ने मुख्यमंत्री पर यह ताजा हमला अहम निकाय चुनावों से महज एक ही दिन पहले बोला है. इन चुनावों के लिए प्रचार के दौरान राज्य के सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच भारी तौर पर कीचड़ उछाला गया था.

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादकीय में कहा गया, मुख्यमंत्री एक ऐसे समय पर सभी को मुंबई को लेकर आश्वासन देते घूम रहे हैं, जबकि उनकी खुद की कुर्सी शिवसेना के समर्थन के आधार पर टिकी है. उनका अपना भविष्य अनिश्चित है, फिर भी वह मुंबई का भविष्य बदलना चाहते हैं. उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि शिवसेना की ओर से अस्थायी समर्थन सिर्फ इसलिए दिया जा रहा है ताकि महाराष्ट्र स्थिर बना रहे. संपादकीय में कहा गया कि मुख्यमंत्री को शहर की गलियों में ‘वोट मांगने’ जाने के लिए विवश होना पड़ रहा है जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा पहले ही इस दौड में हार चुकी है.
इसमें कहा गया, यदि पिछले ढाई साल में (जब सरकार सत्ता में आई) विकास कार्य किए गए होते तो उन्हें वोट मांगने के लिए मजबूर न होना पड़ता.’ इसमें कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री भ्रष्ट लोगों की आंतडियां निकाल लेने की बात करते हैं. ऐसे में, उनके अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि वह अनियंत्रित तरीके से उनके पीछे पड़ सकते हैं.
इसी बीच, युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर अप्रत्यक्ष तौर पर हमला बोलते हुए कहा कि एक पार्टी विशेष के कुछ उम्मीदवारों ने झूठा एग्जिट पोल चलाकर और ट्रोल के जरिए गलत सूचना के प्रचार का अभियान चलाया था. यह हताशा में किया गया प्रयास था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हताशापूर्ण कदम. शर्मनाक. उम्मीद करता हूं कि चुनाव आयोग फर्जी एग्जिट पोल से जुडे झूठ फैलाने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कदम उठाए.’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ तो इतना नीचे गिर गए कि नकली लेटरहेड और एक सांसद के नकली हस्ताक्षर वाला एक अन्य एग्जिट पोल दिखा दिया.
ऐसे जुमले शर्मनाक हैं.’ मुंबई और महाराष्ट्र के नौ अन्य शहरों में निकाय चुनावों के लिए चले प्रचार अभियान में भाजपा-शिवसेना के तनाव के चलते तल्खी आ गई. इससे फडणवीस सरकार की स्थिरता पर संदेह के बादल मंडराने लगे. छोटे विधानसभा चुनाव कहलाने वाले इन निकाय चुनावों में राज्य के 1.94 करोड से अधिक मतदाता मतदान के अधिकारी हैं. 21 फरवरी को होने वाले चुनाव में ये मतदाता 10 शहरों के नगर निगमों के लिए प्रतिनिधि चुनेंगे.
इसी दिन 11 जिला परिषदों के भी चुनाव होंगे. 15 जिला परिषदों के पहले चरण के चुनाव 16 फरवरी को हुए थे. भाजपा और शिवसेना द्वारा एक-दूसरे परकीचड़ उछाले जाने के कारण अंतिम चरण में प्रचार अभियान में तल्खी बनी रही. पिछले दो दशक में यह पहली बार है, जब ये दोनों दल निकाय चुनाव को अलग-अलग लड़ रहे हैं. कांग्रेस, राकांपा और मनसे भी चुनावी दौड़ में शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel