24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैंने वादा किया था हर दिन एक कानून खत्म करूंगा, अबतक 1200 खत्म किये : पीएम मोदी

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में ‘जूडिशल रिफॉर्म्स- रीसेंट ग्लोबल ट्रेंड्स’ के लिए आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस खेहर समेत केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. ‘जूडिशल रिफॉर्म्स- रीसेंट ग्लोबल ट्रेंड्स’ किताब की पहली प्रति राष्ट्रपति को सौंपी गयी. राष्ट्रपति ने कहा, हमारे पास योग्य लोगों को कमी नहीं है लेकिन […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में ‘जूडिशल रिफॉर्म्स- रीसेंट ग्लोबल ट्रेंड्स’ के लिए आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस खेहर समेत केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. ‘जूडिशल रिफॉर्म्स- रीसेंट ग्लोबल ट्रेंड्स’ किताब की पहली प्रति राष्ट्रपति को सौंपी गयी. राष्ट्रपति ने कहा, हमारे पास योग्य लोगों को कमी नहीं है लेकिन हमें एक नीति बनाने होगी जिससे तेजी से उनकी योग्यता का इस्तेमाल किया जा सके. समस्याओं के निपटारे के लिए पर्याप्त संख्या में कोर्ट रूम, जज, आधुनिक सुविधा की जरूरत है.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैरजरूरी कानूनों का खत्म करने की चर्चा करते हुए कहा, मैंने वादा किया था कि हर दिन एक कानून खत्म करूंगा अबतक मैं 1200 कानून खत्म कर चुका हूं. कुशल शासन न्यायपालिका के भार को कम कर सकती है. चीफ जस्टिस खेहर ने लंबित मामलों को जल्दी निपटान का भरोसा देते हुए कहा, पहला उद्देश्य महत्वपूर्ण पदों की रिक्तियां भरना है. हमने सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति की सिफारिश की है.
हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम मामलों को जल्द निपटाने के लिए अपनी हरसंभव कोशिश करेंगे. कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शासन और कानून का फर्क समझाते हुए कहा, जिन लोगों का चयन कानून चलाने के लिए हुआ है उन्हें कानून चलाने देना चाहिए और जिनका चयन शासन चलाने के लिए हुआ है उन्हें शासन चलाने देना चाहिए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel