22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : गाने की फरमाइश की तो महिला पर भड़के मनोज तिवारी, बोले, नौटंकी कर रहा हूं…

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष और सांसद मनोज तिवारी इन दिनों दिल्‍ली की रियलिटी चेक कर रहे हैं. वो दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के काम का आकलन करने के लिए लोगों के बीच आये दिन पहुंच जाते हैं. इस दौरान वो लोगों को अपने अंदाज में गाना सुनाकर इंटरटेनमेंट […]

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष और सांसद मनोज तिवारी इन दिनों दिल्‍ली की रियलिटी चेक कर रहे हैं. वो दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के काम का आकलन करने के लिए लोगों के बीच आये दिन पहुंच जाते हैं. इस दौरान वो लोगों को अपने अंदाज में गाना सुनाकर इंटरटेनमेंट भी करते हैं.

लेकिन पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला के द्वारा गाने की फरमाइश करने पर मनोज तिवारी भड़क गये और उस महिला को जमकर फटकार लगा दी. दरअसल उत्तर पूर्व दिल्‍ली के यमुना बिहार इलाके में मनोज तिवारी को बतौर मुख्‍य अतिथि एक कार्यक्रम में बुलाया गया था. उन्‍हें बोलने के लिए जब मंच पर आमंत्रित किया जाता है, उसी समय मंच पर मौजूद एक महिला शिक्षक ने उनसे गाने की फरमाइश कर दी.

मनोज तिवारी महिला शिक्षिका के इस फरमाइश पर भड़क गये और महिला को मंच से निचे उतर जाने का फरमान जारी कर दिया. मनोज तिवारी ने भड़कते हुए कहा, आपको क्‍या इस तरह से कहना चाहिए था, क्‍या मैं कोई नौटंकी कर रहा हूं. यहां मजाक नहीं हो रहा है, आप एक सांसद को गाना गाने के लिए बोलोगे. यही तमिज है आपकी. यहां सीसीटीवी कैमरा लगने का कार्यक्रम चल रहा है और आप मुझे गाना गाने के लिए कह रही हैं. क्‍या यहां गाने का कार्यक्रम चल रहा है. मनोज तिवारी ने महिला शिक्षक पर कार्रवाई करने का आदेश देते हुए कहा, इनपर कार्रवाई की जानी चाहिए. एक सांसद के साथ कैसे बात करना है जब इन्‍हें मालूम नहीं है तो फिर स्‍कूल में बच्‍चों को ये क्‍या शिक्षा देंगी.
मनोज तिवारी का महिला को फटकार लगाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है. उसे काफी लोग देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं. हालांकि मनोज तिवारी का इस तरह का वीडियो इससे पहले भी कई बार वायरल हो चुका है. नोटबंदी के समय भी मनोज तिवारी का एक वीडियो फायरल हुआ था जिसमें उनपर आरोप लगाया गया था कि उन्‍होंने नोटबंदी में बैंकों के बाहर लाइन में लगे लोगों का मजाक उड़ाया.

https://www.youtube.com/watch?v=lYKQEiPPGfA

गौरतलब हो कि मनोज तिवारी भोजपुरी के मशहूर गायक हैं और भाजपा के सांसद हैं. उन्‍हें कुछ दिनों पहले ही दिल्‍ली में भाजपा का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel