23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाट आंदोलन : दिल्ली पुलिस सतर्क, आज खट्टर से मुलाकात करेंगे जाट नेता यशपाल आर्य

नयी दिल्ली /चंडीगढ़ : जाट समुदाय के लोगों को नौकरियों में आरक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलनरत जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने 20 मार्च को संसद का घेराव करने का एलान किया है. इस बीच जाट नेता यशपाल मलिक ने जानकारी देते हुए कहा कि दोपहर 12 बजे वह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल […]

नयी दिल्ली /चंडीगढ़ : जाट समुदाय के लोगों को नौकरियों में आरक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलनरत जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने 20 मार्च को संसद का घेराव करने का एलान किया है. इस बीच जाट नेता यशपाल मलिक ने जानकारी देते हुए कहा कि दोपहर 12 बजे वह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और जाट प्रदर्शनकारियों के बीच जाट आरक्षण को लेकर बातचीत करेंगे.

उधर इससे निपटने के लिए इससे निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं पेट्रोल पंपों को तेल देने में भी हिदायतें जारी की गई हैं. इसके अलावा हरियाणा और दिल्ली में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को संसद का घेराव करने जा रहे जाट समुदाय के सदस्यों को रोकने के लिए दिल्ली में निषेधाज्ञा लगाने का निर्णय किया है और इस वजह से कल से दिल्ली में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए कल से राष्ट्रीय राजधानी में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने का और सोमवार को लुटियंस दिल्ली में सख्त निगरानी रखने का निर्णय किया है. अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति (एआईजेएएसएस) ने अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ससंद का घेराव करने और राजमार्गों को अवरद्ध करते हुये दिल्ली सीमा पर धरना देने का आह्वान किया

मेट्रो सेवा हो सकती है प्रभावित
दिल्ली मेट्रो रेलवे निगम ने जाट आरक्षण आंदोलन के चलते 20 मार्च को नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में मेट्रो सेवाएं नहीं देने का फैसला किया है. डीएमआरसी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर रविवार रात 11:30 बजे से मेट्रो का परिचालन सिर्फ दिल्ली शहर तक सीमित रहेगा.
इस दौरान मध्य दिल्ली के 12 स्टेशन राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोककल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, आरके आश्रम मार्ग, प्रगति मैदान, खान मार्केट और शिवाजी स्टेडियम बंद रहेंगे. हालांकि, इन स्टेशनों से इंटरचेंज सुविधा बहाल रहेगी. अधिकारी ने बताया कि घेराव के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस की हरी झंडी मिलने पर ही मेट्रो की सामान्य सेवा बहाल हो सकेगी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel