26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RSS प्रमुख ने कहा- राष्ट्रपति पद की दौड़ में नहीं हूं, शिवसेना सांसद ने सुझाया था नाम

नागपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने से इनकार करते हुए ऐसे समाचार को ‘मनोरंजक खबरें’ बताया. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनका नाम राष्ट्रपति पद के लिए नहीं आयेगा, यदि इसका प्रस्ताव रखा भी जाता है तो वह ‘इसे स्वीकार नहीं करेंगे.’ राजवाड़ा महल […]

नागपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने से इनकार करते हुए ऐसे समाचार को ‘मनोरंजक खबरें’ बताया. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनका नाम राष्ट्रपति पद के लिए नहीं आयेगा, यदि इसका प्रस्ताव रखा भी जाता है तो वह ‘इसे स्वीकार नहीं करेंगे.’ राजवाड़ा महल में आयोजित एक सम्मान समारोह में भागवत ने कहा, ‘यह खबर गलत है कि अगामी राष्ट्रपति चुनावों में मैं नामित होने वाला हूं. मीडिया जो समाचार दिखा रही है, वह मनोरंजन की खबर है.’

राष्ट्रपति बनने की अपनी महत्वकांक्षा पर स्पष्टीकरण देते हुए, भागवत ने कहा था कि संघ परिवार का सदस्य होने के नाते वह अपने संगठन और समाज के प्रति समर्पित हैं. उन्होंने कहा, ‘जब हम संघ में शामिल होते हैं, हम अन्य सभी संभावनाओं के लिए दरवाजे बंद कर देते हैं. हम सिर्फ संघ परिवार और समाज के लिए काम करते हैं. मेरा नाम राष्ट्रपति पद के लिए नहीं आयेगा. यदि मेरे नाम का प्रस्ताव आता भी है तो, मैं उसे स्वीकार नहीं करुंगा.’

शिवसेना सांसद संजय राउत ने दो दिन पहले शीर्ष पद के लिए भागवत का नाम सुझाते हुए कहा था कि वह राष्ट्रपति पद के लिए सही चुनाव होंगे. राउत ने कहा था, ‘यह देश का शीर्ष पद है. किसी साफ-सुथरी छवि वाले को इसपर पदासीन होना चाहिए. हमने सुना है कि राष्ट्रपति पद के लिए मोहन भागवत के नाम पर चर्चा चल रही है.’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यदि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है तो, भागवत राष्ट्रपति पद के लिए अच्छा चुनाव होंगे. लेकिन (उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने का) फैसला (शिवसेना प्रमुख) उद्धवजी लेंगे.’ उधर, कांग्रेस का कहना है कि पार्टी आंतरिक बैठक करके अपना उम्मीदवार तय करेगी क्योंकि वह भगवा विचारधारा के खिलाफ है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रात राजग के सभी सांसदों को रात्रिभोज पर बुलाया है. इस दौरान गठबंधन के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन जुटाने का प्रयास किया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel