नयी दिल्ली : आईपीएल में भले ही दो साल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के खेलने पर रोक लग गयी है, लेकिन आज भी उसके चाहने वालों की कमी नहीं हुई है. जब से आईपीएल की शुरुआत हुई सीएसके ने अपने चाहने वालों के बीच ऐसी पहचान बनायी कि आज भले ही टीम मैदान पर नहीं है, लेकिन उसके चाहने वाले की जुंबा पर चेन्नई का नाम हमेशा रहता है. इसका साफ कारण है इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का होना.
धौनी ने अपनी अगुआई में इस टीम को आईपीएल का सबसे सफल टीम बनाया था. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल में दो बार खिताब जितने में कामयाब रही है वहीं यह टीम छह बार फाइनल तक पहुंची. चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके फैन्स मिस तो कर ही रहे हैं महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी सिंह धौनी भी इस टीम को मिस कर रही हैं.