22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी से ओडिशा में एक व्यक्ति की मौत, बिहार में हल्की बारिश, राजस्थान में गर्मी का प्रकोप

नयी दिल्ली : ओडिशा में भीषण गर्मी से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी. राज्य के कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा जबकि राजस्थान में भी झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप है. ओडिशा में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. एक व्यक्ति की मौत के साथ अब तक इस मौसम में […]

नयी दिल्ली : ओडिशा में भीषण गर्मी से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी. राज्य के कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा जबकि राजस्थान में भी झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप है. ओडिशा में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. एक व्यक्ति की मौत के साथ अब तक इस मौसम में दो लोगों की मौत हो चुकी है. विशेष राहत आयुक्त ने एक बयान में बताया कि अंगुल जिले में मौत हुयी.

दिल्ली में दिन का तापमान गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी की स्थिति आगामी सप्ताह में भी जारी रहेगी. राजस्थान के कई भागों में लू का प्रकोप चल रहा है. बाडमेर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

* बिहार में मौसम शुष्क रहा, एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम के शुष्क बने रहने के साथ प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस गया जिले में रिकार्ड किया गया. पटना स्थित मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गया जिला का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रिकार्ड किया गया.
प्रदेश की राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रिकार्ड किया गया. बिहार के अन्य प्रमुख जिलों भागलपुर और पूर्णिया में अधिकतम तापमान क्रमश: 34.7 और 32.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.6 और 22.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. प्रदेश के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी एक अथवा दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ प्रदेश के अन्य भागों में आमतौर पर मौसम शुष्क रहा.
* राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी
राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. तेजगर्मी और लू के कारण आमजनजीवन प्रभावित हुआ है. बाडमेर में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार बीकानेर, चूरु और श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जैसलमेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 44.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 44.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 43.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 42.7 डिग्री सेल्सियस, जयपुर और अजमेर में 42.3-42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
धौलपुर में अधिकतम तापमान में बढोत्तरी दर्ज की गयी और लू के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. सुबह करीब दस बजे से ही तेज धूप और लू का प्रकोप शुरू हो गया था. मौसम विभाग के अनुसार धौलपुर का अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में बढोत्तरी का दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा.
तापमान में बढोत्तरी के साथ लू चलने के कारण लोग अपने सिर तथा चेहरे को कपडे से ढककर निकल रहे हैं. तेज गर्मी के कारण दिन में बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. हालात ऐसे रहे कि लोगों ने घरों में ही रहने में खैर समझी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel