नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सुरक्षाबलों को स्थिति कंट्रोल करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन वहां से हिंसा की खबरें आ रही हैं. सुरक्षाबलों को एक और जहां पाकिस्तानी घुसपैठ का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर स्थानिय लोगों के विरोध का सामना भी उन्हें करना पड़ता है.
हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति और भी खराब हो गयी. लंबे समय तक वहां कर्फ्यू लगा रहा. लेकिन इसके बाद भी हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहा है. इधर मीडिया में जो खबरें हैं उससे तो स्थिति और भी भयावह होती नजर आ रही है.