22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कश्मीर पर पीएम मोदी की खरी-खरी- जान बचाकर भी पत्थर खाते हैं हमारे फौजी

नयी दिल्ली : सिविल सर्विस डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफसरों को संबोधित किया और कई सुझाव दिए. इस मौके पर कश्मीर को लेकर पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे फौजी कश्मीर में बाढ़ आने पर लोगों की जान बचाते हैं, लोग उनके लिए तालियां बजाते हैं. […]

नयी दिल्ली : सिविल सर्विस डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफसरों को संबोधित किया और कई सुझाव दिए. इस मौके पर कश्मीर को लेकर पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे फौजी कश्मीर में बाढ़ आने पर लोगों की जान बचाते हैं, लोग उनके लिए तालियां बजाते हैं. लेकिन बाद में हमारे फौजी पर पत्थर भी बरसाये जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सभी को आत्मचिंतन करने की जरूरत है, इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी चाहिए.

कश्मीरी छात्रों पर हमले से गृहमंत्री चिंतित, जारी की एडवायजरी, सभी राज्यों से सुरक्षा पक्का करने को कहा

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा है कि सुधारों को लेकर राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी उनमें नहीं है. उन्होंने लोकसेवकों से कहा है कि वे आपस में समन्वय बढाते हुए और एकसाथ मिलकर काम करें एवं बदलाव लाएं. इस अवसर पर नौकरशाहों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि कुछ हटकर सोचा जाए और सरकार एक नियामक की जगह सक्षम बनाने वाली इकाई के तौर पर सामने आए.

…तो जम्मू-कश्मीर में लगेगा राष्ट्रपति शासन, प्रधानमंत्री ने कैबिनेट व भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में की घाटी के हालात पर चर्चा

उन्होंने कहा, कि राजनीतिक इच्छाशक्ति सुधार ला सकती है लेकिन अफसरशाही का काम और जनता की भागीदारी बदलाव ला सकती है. हमें इन सबको एकसाथ लाना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा, कि सुधार के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति जरुरी है. मुझमें इसकी कमी नहीं है बल्कि थोडी ज्यादा ही है. मोदी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या उनका अ नुभव एक बोझ बनता जा रहा है?

देश भर में पसर रही घाटी में पत्थरबाजी की आग, मेरठ में लगे पोस्टर, तो राजस्थान में मारपीट

उन्होंने कहा कि अफसरशाही में पदक्रम एक समस्या है, जो कि औपनिवेशिक शासकों से आयी है और ‘‘उसे मसूरी (जहां लोकसेवा अकादमी स्थित है) में छोडकर नहीं आया जाता. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की भूमिका बहुत प्रबल है लेकिन पिछले 15 साल में चीजें बदल गयीं हैं. उन्होंने लोकसेवकों से जनता तक पहुंचकर उसके कल्याण के लिए सोशल मीडिया, ई-गवर्नेंस और मोबाइल गवर्नेंस का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel