24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2032 तक सभी के घरों में AC और गाड़ी का सपना सच होगा : नीति आयोग

नयी दिल्ली : सरकारी शोध संस्थान ने 15 साल के अपने दृष्टिपत्र में ऐसे नये भारत का सपना बुना है जिसमें देश के सभी नागरिकों को शौचालय की सुविधा, दुपहिया या कार, एसी व डिजिटल कनेक्टिविटी हो. नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया ने 2031-32 के लिए दृष्टिपत्र कल संचालन परिषद की बैठक में रखा। […]

नयी दिल्ली : सरकारी शोध संस्थान ने 15 साल के अपने दृष्टिपत्र में ऐसे नये भारत का सपना बुना है जिसमें देश के सभी नागरिकों को शौचालय की सुविधा, दुपहिया या कार, एसी व डिजिटल कनेक्टिविटी हो. नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया ने 2031-32 के लिए दृष्टिपत्र कल संचालन परिषद की बैठक में रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लगभग सभी मुख्यमंत्री शामिल थे.

‘भारत 2030-31: दृष्टिकोण, रणनीति व कार्ययोजना एजेंडा’ में एक ऐसे भारत का सपना देखा गया है जिसमें पूरी तरह शिक्षित समाज हो और सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो. इसके साथ ही इस दृष्टि पत्र में सडकों, हवाई अड्डों व जलमार्गों के बडे व आधुनिक नेटवर्क की बात की गई है. इसमें ऐसे स्वच्छ भारत की कल्पना है जिसमें हर नागरिक को अच्छी हवा व स्वच्छ पानी सुनिश्चित हो.
इसका मानना है कि प्रति व्यक्ति आय 2031-32 में बढकर तीन गुना यानी 3.14 लाख रुपये हो जाएगी जो कि 2015-16 में 1.06 लाख रुपये थी। इसमें कहा गया है कि देश का सकल घरेलू उत्पाद यानी अर्थव्यवस्था 469 लाख करोड रुपये तक पहुंच जायेगी। वर्ष 2015-16 में यह 137 लाख करोड रुपये रही. दृष्टि पत्र के अनुसार केंद्र व राज्य का कुल व्यय 2031-32 तक 92 लाख करोड रुपये बढकर 130 लाख करोड रुपये हो जाएगा जो कि 2015-16 में 38 लाख करोड रुपये था. पंद्रह वर्षीय दृष्टिकोण तथा सात वर्षीय कार्य योजना दस्तावेज को अंतिम रुप दिया जा रहा है. इसी तरह तीन वर्षीय कार्य एजेंडा भी कल परिषद के सदस्यों को वितरित किया गया। इसे भी जल्द ही अंतिम रुप दिया जाएगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel