24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनेगी रणनीति, नक्सलियों को उसके मांद में घुसकर मारेंगे जवान, डोभाल संभालेंगे कमान

जगदलपुर : सुकमा स्थित बुरकापाल में नक्सलियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 25 जवानों की शहादत के बाद मोदी सरकार ने नक्सलियों को उनके घर में घुसकर जवाब देने का फैसला लिया है. मामले को लेकर 2 मई को राज्य के आला अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है. बैठक को राष्ट्रीय सुरक्षा […]

जगदलपुर : सुकमा स्थित बुरकापाल में नक्सलियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 25 जवानों की शहादत के बाद मोदी सरकार ने नक्सलियों को उनके घर में घुसकर जवाब देने का फैसला लिया है. मामले को लेकर 2 मई को राज्य के आला अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है. बैठक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से संबोधित करेंगे.

नक्सलियों ने बतायी सुकमा हमले की वजह, कहा- लाल सलाम… जवानों के शवों के साथ हमने नहीं की बर्बरता

बस्तर संभाग के आइजी विवेकानंद सिन्हा ने जानकारी दी कि नक्सलियों के खिलाफ पलटवार और नयी रणनीति के लिए 2 मई को राजधानी रायपुर में आला अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है जिसमें विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद होंगे.

सुकमा नक्सली हमले में घायल पटना के कमांडो का बैग चलती ट्रेन में चोरी, पढ़ें… फिर कैसे पूरी की अपनी यात्रा

खबर है कि सरकार ने आरपार की रणनीति बनाने का निर्णय लिया है. यही कारण है कि सर्जिकल स्ट्राइक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अजीत डोभाल को इसकी रणनीति बनाने को कहा गया है. बस्तर आइजी सिन्हा ने कहा, कि बस्तर में तैनात फोर्स को सड़क निर्माण से हटाकर नक्सल इलाकों में भेजा गया है. फोर्स अब रोड ओपनिंग का कार्य नहीं करेंगे. वे अब सीधे नक्सलियों से लोहा लेंगे. फोर्स लगातार अंदरूनी इलाकों में गश्त लगा रही है. ऑपरेशन क्लीन चलाकर अटैक की रणनीति पर काम शुरू हो चुका है.

सुकमा में नक्सली हमला : शहीद जवानों को सीएम ने पांच-पांच लाख का मुआवजा देने का किया एलान

सिन्हा ने बताया कि वे फिलहाल बीजापुर में हैं. आंतरिक सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार भी बस्तर पहुंच गये हैं. डीजी नक्सल ऑपरेशन के साथ जिला मुख्यालयों में फोर्स के साथ बैठक लगातार चल रही है. नक्सलियों को उनके ही मांद में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel