नयी दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने के लिए टिप्स दिया है. उन्होंने बताया है कि राहुल गांधी किस प्रकार से मोदी का सामना कर सकते हैं. पवार ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कहा है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी चुनौती देना चाहते हैं तो फिर उन्हें अपने तरीके ठीक करने होंगे और अधिक निरंतरता दिखानी पड़ेगी.
इधर कांग्रेस ने शरद पवार की इस टिप्पणी पर चुप्पी साध ली कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सार्वजनिक तौर पर अधिक दिखायी देना चाहिए. पार्टी ने कहा कि यह पवार का अपना दृष्टिकोण है.