23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएसटी लागू होने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटरों के पांच लाख रोजगार पैदा होंगे : रुडी

इंदौर : केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने बुधवार को कहा कि वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद देश में ऐसे कंप्यूटर ऑपरेटरों के कम से कम पांच लाख रोजगार पैदा होंगे, जो सूचना प्रौद्योगिकी के साथ वित्तीय विषयों में दक्षता रखते हों. रुडी ने यहां विजय नगर क्षेत्र में […]

इंदौर : केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने बुधवार को कहा कि वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद देश में ऐसे कंप्यूटर ऑपरेटरों के कम से कम पांच लाख रोजगार पैदा होंगे, जो सूचना प्रौद्योगिकी के साथ वित्तीय विषयों में दक्षता रखते हों. रुडी ने यहां विजय नगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के उद्घाटन समारोह के बाद कहा, ‘‘जीएसटी लागू होने के बाद देश में कम से कम पांच लाख ऐसे कंप्यूटर ऑपरेटरों की जरूरत होगी, जो सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय विषयों में दक्ष हों.”

नरेेंद्र मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में रोजगार के अवसरों में कमी के विपक्ष के आरोपों पर कौशल विकास मंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार का ध्यान लोगों में उद्यमिता विकसित कर स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. हम चाहते हैं कि युुवा रोजगार मांगनेवाला नहीं, बल्कि रोजगार देनेवाला बने. यह स्पष्ट दिखायी दे रहा है कि उद्यमिता के क्षेत्र में निवेश बढ़ने से रोजगार के अवसरों में इजाफा हो रहा है.” सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नौकरियों में कटौती के सवाल पर रुडी ने कहा कि रोजगार ढांचे का पुनर्गठन जारी होने के चलते इस क्षेत्र में ज्यादा पगार वाले उच्च स्तर के नियोजनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंदी है. लेकिन, मध्यम, निचले और शुरुआती स्तर की नौकरियों की उपलब्धता बरकरार है.

केरल में कांग्रेस की युवा इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा सरेआम गोहत्या पर मचे सियासी बवाल को लेकर केंद्रीय मंंत्री ने कहा कि कुछ ताकतें ऐसी घटनाओं के जरिये देश के विकास के मोदी सरकार के एजेंडा में बाधा पैदा करना चाहती हैं. हालांकि, सरकार ने इन घटनाओं का संज्ञान लिया है. रुडी ने गोवध मामले में कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि देश पूरी निष्पक्षता के साथ इस दिशा में काम करेगा कि किसी वर्ग की भावनाओं को ठेस न पहुंचे. हमें इसका ध्यान रखना होगा कि संविधान की मर्यादा और इसके मानकों की आहुति न चढ़ायी जाये.”

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के मसले को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने यह कहते हुए किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया कि वह इस विषय में बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. रुडी ने अपने गृह राज्य बिहार के जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल के सत्ताधारी गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘भाजपा की नीतियां तुष्टिकरण, परिवारवाद और जातिवाद के खिलाफ हैं. लेकिन, बिहार की राज्य सरकार तुष्टिकरण, परिवारवाद और जातिवाद पर केेंद्रित है.

बिहार में सरकारी तंत्र के समानांतर अपराध व्यवस्था कायम हो गयी है. हालांकि, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद मुझे लगता है कि बिहार के सियासी क्षेत्र में भी बड़ा परिवर्तन होगा.” प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी मौजूद थीं. इस केंद्र को निजी कंपनी सेन्टम वर्कस्किल्स इंडिया लिमिटेड ने केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के साथ मिल कर शुरू किया है. इस केंद्र के जरिये हर साल 1,000 से ज्यादा लोगों को कस्टमर केयर, रीटेल कारोबार, सेल्स आदि क्षेत्रों में रोजगार का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel