26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा ठिकानों पर हमले का खतरा, भारत की सीमा में दाखिल हुआ लश्कर आतंकी हंजिया अन्नान

नयी दिल्लीः पंजाब और जम्मू-कश्मीर स्थित भारत के सैन्य ठिकाने आतंकवादियों के निशाने पर हैं. किसी बड़े हमले के मकसद से लश्कर का खूंखार आकंदवादी हंजिया अन्नान भारत में घुस चुका है. खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के लिए कहा है. खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा जम्मू-कश्मीर और पंजाब में […]

नयी दिल्लीः पंजाब और जम्मू-कश्मीर स्थित भारत के सैन्य ठिकाने आतंकवादियों के निशाने पर हैं. किसी बड़े हमले के मकसद से लश्कर का खूंखार आकंदवादी हंजिया अन्नान भारत में घुस चुका है. खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के लिए कहा है.

खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा जम्मू-कश्मीर और पंजाब में बड़ा हमला करने की फिराक में हैं. एजेंसी ने अलर्ट में यह भी कहा है कि इस बार आतंकी सेना के कैंपों को अपना निशाना बना सकते हैं. खुफिया एजेंसियों से मिली इस जानकारी के बाद दोनों राज्यों की पुलिस अलर्ट पर है. सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है.

आज इंटरनेशनल सेक्स वर्कर्स डे : 2000 लाख रुपये का भारत में हर दिन होता है सेक्स का कारोबार

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, भारत के सैन्य और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के मकसद से पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेनेवाला लश्कर आतंकी अन्नान भारत आ चुका है.

खुफिया एजेंसियों को पुख्ता जानकारी मिली है कि अन्नान श्रीनगर के कुछ हिस्सों के अलावा, जम्मू के विजयपुर रेलवे स्टेशन, सांबा के औद्योगिक इलाके और जम्मू डेंटल कॉलेज के ब्वॉयज होस्टल को निशाना बना सकता है.

VIDEO: पीएम मोदी की रूस यात्रा: जब बॉलीवुड सॉंग ‘जिमी जिमी’ पर थिरकीं रूसी बालाएं

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पंजाब में गुरदासपुर और दीनानगर के साथ गुरदासपुर-ब्रह्मणा रोड पर तिबरी के पास स्थित भारतीय सेना के कैंप पर भी यह लश्कर आतंकी हमला कर सकता है.

ज्ञात हो कि हाल के दिनों में सरहदी इलाके के पास पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशों बढ़ी हैं. हालांकि, भारतीय सेना की तत्परता की वजह से आतंकी घुसपैठ करने में कामयाब नहीं हो पा रहे.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पिछले दिनों पंजाब के पठानकोट में वर्दियों से भरा एक लावारिस बैग मिला था. इस मामले में पिछले दिनों असम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel