22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में विस्फोटक बरामद, सेना ने इस तरह किया नष्ट, देखें वीडियो

अखनूर सेक्टर में पुलिस ने एक गैस सिलेंडर बरामद किया गया. जिसे सेना के जवानों ने मौके पर ही नष्ट कर दी.

जम्मू कश्मीर के अखनूर जिले में गुरुवार को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (Improvised explosive device) मिली. जानकारी मिलते ही सेना के जवानों ने इसे नष्ट कर दिया. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. स्थानीय निवासियों ने शहर के बाहरी इलाके अखनूर सेक्टर के मालपुर में सुबह करीब 4.30 बजे संदिग्ध वस्तु देखी, जिसके बाद सेना को इसकी जानकारी दी.


इस तरह जवानों ने विस्फोटक को किया नष्ट

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्ते के साथ बारिश के बीच आईईडी को निष्क्रिय किया जा रहा है. वीडियो में आगे उसके विस्फोट होते हुए भी देखा जा सकता है. सेना ने जेसीबी की मदद से विस्फोटक को नष्ट किया है. इस दौरान सेना के जावानों ने इलाके में आवागमन को बंद कर दिया. साथ ही आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. फिलहाल सेना इसकी जांच में जुटी है कि इलाके में विस्फोटक कैसे पहुंचा.

आतंकियों के मंसूबे नाकाम

इससे पहले पुलवामा जिले में एक विस्फोटक को सेना के जवानों ने निष्क्रिय किया था. चौधरी बाग रोड में भारतीय सेना ने 5 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर और 5 किलोग्राम विस्फोटक से युक्त एक आईईडी बरामद किया था. अधिकारियों के अनुसार आतंकी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, जिन्हें जवानों ने नाकाम किया.

Also Read: Mehbooba Mufti News: भाजपा और मीडिया पर क्यों बरसीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती?
आतंकी हमले में एक पुलिस अधिकारी शहीद 

श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक पुलिस दल पर हुई थी. इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गयी जबकि दो अन्य आरक्षक घायल हो गये थे. इस घटना पर पीडीपी अध्यक्ष एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, लाल बाजार में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बारे में जान कर गहरा दुख हुआ. दुख की इस घड़ी में सहायक पुलिस उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद के परिवार के प्रति मेरी संवेदना, और गंभीर रूप से घायल दो पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel