25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi: अरविंद केजरीवाल से CBI ने की 9 घंटे पूछताछ, केजरीवाल ने कहा शराब घोटाला की कहानी झूठी और घटिया राजनीति

आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की, केजरीवाल अब सीबीआई दफ्तर से बाहर निकाल चुके हैं, केजरीवाल ने कहा शराब घोटाला की कहानी झूठी और घटिया राजनीति

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. एक अधिकारी ने बताया कि आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की पूछताछ समाप्त हो गयी है. आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने केजरीवाल से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की. केजरीवाल ने कहा शराब घोटाला की कहानी झूठी और घटिया राजनीति


AAP ने जताई थी गिरफ्तारी की आशंका 

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जाहीर की, जिसे लेकर मंत्री गोपाल राय ने आपात बैठक बुलाई. आपको बात दें कि आज सीबीआई शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही थी, वहीं आप के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सीबीआई कार्यकाल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्डा समेत आप के कई नेताओं को हिरासत में लिया है.


आम आदमी पार्टी है ‘कट्टर ईमानदार पार्टी’-केजरीवाल 

पूछताछ के बाद केजरीवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘9.5 घंटे तक सीबीआई की पूछताछ हुई. मैंने सभी सवालों के जवाब दिए. पूरा कथित शराब घोटाला झूठी और घटिया राजनीति है. आम आदमी पार्टी है ‘कट्टर ईमानदार पार्टी’. वे आप को खत्म करना चाहते हैं लेकिन देश की जनता हमारे साथ है

वहीं सीबीआई ऑफिस जाने से पहले केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, सारे सवालों के जवाब देंगे. उन्होंने कहा, भाजपा के नेता मेरी गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं. CBI की पूछताछ और हिरासत में लिए जाने के सवाल पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो प्रश्न पूछेंगे हम उसका जवाब देंगे. भाजपा के लोग तो कह रहे हैं, भाजपा वाले CBI को कंट्रोल करते हैं. इधर सीबीआई ऑफिस पहुंचने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंवे और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel