23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AAP: दिल्ली में शुरू हुआ शह-मात का खेल, चुनावी तैयारी में जुटे दल

आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ नाराजगी को कम करने और सहानुभूति हासिल करने के लिए अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है. आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी चुनावी मोड में नजर आ रही है. वहीं भाजपा भी जमीन पर उतरने की तैयारी में जुट गयी है.

AAP: अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से अभी से तैयारी शुरू हो गयी है. भाजपा ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राजस्थान के रणथंभौर में दो दिनों तक चिंतन बैठक कर मिशन-दिल्ली को पूरा करने की रणनीति और चुनावी मुद्दे की रूपरेखा पर विस्तृत मंथन किया है. इस बैठक के बाद भाजपा दिल्ली में जमीनी स्तर पर काम करने के लिए उतरने की तैयारी कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ नाराजगी को कम करने और सहानुभूति हासिल करने के लिए अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है. आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी चुनावी मोड में नजर आ रही है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली का दौरा कर लोगों की समस्या को दूर करने के लिए लगातार विधायकों से मिल रहे हैं. 

दिल्ली की सड़कों को दिवाली से पहले गड्ढा मुक्त बनाने के लिए सोमवार को आतिशी अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ दिल्ली की सड़कों पर निरीक्षण करने उतरी. यही नहीं आम आदमी पार्टी केजरीवाल के नये आवास की तलाश को भी भावनात्मक बनाने में जुटी है. पार्टी लगातार यह प्रचार कर रही है कि 10 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी केजरीवाल के पास रहने के लिए अपना मकान नहीं है. पार्टी का मानना है कि मौजूदा आवास को लेकर हुए खर्च को लेकर उठे सवाल को केजरीवाल के आवास की तलाश के साथ जोड़कर लोगों को यह संदेश दिया जा सकता है कि केजरीवाल ईमानदार है. 


दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर पर उपराज्यपाल को घेरने की रणनीति

दिल्ली में हाल के गैंगस्टरों द्वारा गोलीबारी की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी का कहना है कि दिल्ली में लगातार गैंगस्टर का दबदबा बढ़ रहा है और उपराज्यपाल कानून व्यवस्था को बनाए रखने में नाकाम रहे हैं. पार्टी के विधायकों ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल के साथ तत्काल बैठक की मांग की है. पार्टी की कोशिश कानून-व्यवस्था के मामले में केंद्र सरकार को कटघरा में खड़ा करने की है ताकि आप सरकार की नाकामियों पर चर्चा नहीं हो सके.

मौजूदा समय में दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है और इस मामले में अदालत आप सरकार के कामकाज पर सख्त टिप्पणी कर चुका है. सरकार के तमाम दावों के बावजूद दिल्ली में पिछले कई साल से प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी की कोशिश केंद्र सरकार पर हमला करने और केजरीवाल को एक ईमानदार नेता के तौर पर पेश करने की है. ताकि चुनाव में एक बार फिर केजरीवाल के नाम पर बहुमत हासिल किया जा सके और पार्टी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के धार को कुंद किया जा सके.  

Acg8Ockhcaqce58Ktry394Fxkh0Ojjw2Zyecfpk1U72Xdv Wfa0Jig=S40 P MoReplyForward

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel