22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AAP Sunderkand: ‘गिरगिट की तरह रंग बदल रहे अरविंद केजरीवाल’, सुंदरकांड पाठ पर बीजेपी का जोरदार हमला

सुंदरकांड पाठ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम दिल्ली में हर महीने के पहले मंगलवार को 'सुंदरकांड पाठ' का आयोजन करेंगे. इससे सबकी तरक्की होगी, सबको शांति मिलेगी और हमें भगवान राम और हनुमान का आशीर्वाद मिलेगा.

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी के साथ सुंदरकांड का पाठ किया. दरअसल आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया था. केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ रोहिणी में पाठ किया. इधर अरविंद केजरीवाल और आप की सुंदरकांड पाठ पर भारतीय जनता पार्टी ने जमकर तंज कसा है.

दिल्ली में हर महीने के पहले मंगलवार को ‘सुंदरकांड पाठ’ का आयोजन करेंगे : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम दिल्ली में हर महीने के पहले मंगलवार को ‘सुंदरकांड पाठ’ का आयोजन करेंगे. इससे सबकी तरक्की होगी, सबको शांति मिलेगी और हमें भगवान राम और हनुमान का आशीर्वाद मिलेगा.

गिरगिट की तरह केजरीवाल बदल रहे रंग: बीजेपी

AAP के ‘सुंदरकांड’ और ‘हनुमान चालीसा पाठ’ पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, अरविंद केजरीवाल वही व्यक्ति हैं जिन्होंने एक बार कहा था कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए, यह बाबरी मस्जिद है. मैं याद दिलाना चाहूंगी कि 1858 से अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने मंदिर को वापस पाने और उसका पुनर्निर्माण कराने के लिए अपनी जान गंवाई है. उन्होंने उन श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया है, ये वही गिरगिट हैं, जो रंग पलटते हैं. वो रंग पलटता दिख रहा है. केजरीवाल पर तंज कसते हुए लेखी ने कहा, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया था, वे आज ‘सुंदरकांड पाठ’ का आयोजन कर रहे हैं.


Also Read: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले CM Yogi ने रामभक्तों दी सौगात, टूरिस्ट एप से बुक होगी EV Car

पापियों के पाप धुल रहे : बीजेपी

बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, राम राज्य स्थापित ही हो जाए, पापी अपने पा धोना शुरू कर दे. तो पापियों ने अपने पाप धोने शुरू कर दिए हैं. अच्छी बात है सुंदरकांड का पाठ हो रहा है. लेकिन इनके जो काम हैं, वो भुलाए नहीं जा सकते हैं. इस बात को सभी हो याद रखना चाहिए कि ये किस मिट्टी के बने हुए हैं और किस तरह से हर चीजों में राजनीति करने की कोशिश करते हैं. लेखी ने आगे कहा, इस समय पूरा देश आध्यात्मिक उत्साह से सराबोर है, इसलिए उन्होंने खुद को भगवान राम के रंग में रंगने की कोशिश की है. अगर बाबरी की बारी होती, तो वे बाबर की धुन पर नाच रहे होते.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में लगे सोने के 14 दरवाजे, अभी 30 और लगेंगे

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel