28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफगान से भारतीयों को निकालना सर्वोच्च प्राथमिकता, सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री ने कहा- तालिबान ने तोड़ा वादा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि, काबुल में हालात काफी खराब हैं, ऐसे में भारत का पूरा फोकस अपने लोगों को जल्द निकालने में है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

अफगानिस्तान (Afghanistan) को लेकर गुरुवार को केन्द्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अगुवाई में विदेश मंत्रालय ने सभी राजनीतिक दलों को अफगानिस्तान की ताजा जानकारी दी. साथ ही कहा कि, अफगानिस्तान से भारतीय लोगों को निकालना फिलहाल सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान की हालत काफी गंभीर है.

बता दें, अफगान पर तालिबान के कब्जे और भारतीय लोगों की निकासी प्रक्रिया की ताजा जानकारी विदेश मंत्री ने राजनीतिक दलों के नेताओं को दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि, काबुल में हालात काफी खराब हैं, ऐसे में भारत का पूरा फोकस अपने लोगों को जल्द निकालने में है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

इस दौरान विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत भारतीये लोगों को वहां से निकाला जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि तालिबान ने दोहा समझौते में किये गए वादे को तोड़ा है. इस दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि 16 अगस्त को 80 भारतीयों को वापस लाकर इसकी शुरुआत की गई थी. जिसके बाद लगातार निकासी का काम जारी है. उन्होंने कहा कि, अब तक भारत 8 सौ से भी ज्यादा लोगों को वापस देश ला चुका है.

Also Read: ‘सलाहकारों को आप हटाएंगे या मैं बर्खास्त कर दूं’, सिद्धू खेमे को कांग्रेस की तगड़ी लताड़

विपक्ष के कई नेता बैठक में हुए शामिल: केन्द्र सरकार की ऑल पार्टी मीटिंग में विपक्ष के कई नेता शामिल हुए. इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक नेता टी आर बालू, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल सहित कुछ अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान नेताओं ने अफगान संकट पर भारत के रुख पर भी सवाल किया.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: तालिबान का बड़ा बयान, कहा- कोई सबूत नहीं कि 9/11 हमले में ओसामा बिन लादेन का था हाथ

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel