Air India: ईरान, इजराइल और इराक की हवाई सीमा को बंद कर दिया गया है. शुक्रवार को इजराइल द्वारा ईरान पर मिसाइल से हमला किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया. इस कदम के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है. इजराइल की ओर से की गई सैन्य कार्रवाई के जवाब में इन देशों की हवाई सीमाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं, जिसके कारण कई एयरलाइनों को अपनी फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ी हैं.
एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 15 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए रूट में बदलाव करने का फैसला किया है. कुछ फ्लाइट्स को बीच रास्ते में दूसरे देशों में उतारा गया है, जबकि कुछ को उनके शुरुआती स्टेशन पर लौटा दिया गया है.
एयर इंडिया ने बयान जारी करके लोगों से अपील की है कि फ्लाइट की स्थिति जानने के लिए केवल उनकी वेबसाइट, कस्टमर केयर या मोबाइल ऐप का ही इस्तेमाल करें.
प्रभावित फ्लाइट्स की सूची:
AI130 लंदन से मुंबई आ रही थी, जिसे अब विएना में डायवर्ट कर दिया गया है. AI102 न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी, इसे शारजाह डायवर्ट कर दिया गया है.AI116 न्यूयॉर्क से मुंबई आने वाली इस फ्लाइट को जेद्दाह डायवर्ट किया गया है. AI2018 लंदन से दिल्ली आने वाली इस फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया है. AI129 मुंबई से लंदन जा रही इस फ्लाइट को वापस मुंबई बुला लिया गया है. AI119 मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही इस फ्लाइट को वापस मुंबई बुलाया गया है. AI103 दिल्ली से वॉशिंगटन जा रही इस फ्लाइट को वापस दिल्ली बुलाया गया है. AI106 न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली इस फ्लाइट को भी वापस दिल्ली बुला दिया गया है.
AI188 वैंकूवर से दिल्ली जाने वाली इस फ्लाइट को जेद्दाह डायवर्ट किया गया है. AI101 दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही इस फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट मिलान डायवर्ट किया गया है. AI126 शिकागो से दिल्ली आ रही इस फ्लाइट को जेद्दाह डायवर्ट किया गया है. AI132 लंदन से बेंगलुरु आ रही इस फ्लाइट को शारजाह डायवर्ट किया गया है.AI2016 लंदन से दिल्ली आ रही इस फ्लाइट को विएना डायवर्ट किया गया है. AI104वॉशिंगटन से दिल्ली आ रही इस फ्लाइट को विएना डायवर्ट किया गया है. AI190 टोरंटो से दिल्ली आ रही इस फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया है. AI189 दिल्ली से टोरंटो जा रही फ्लाइट को वापस दिल्ली बुला लिया गया है.
यह भी पढ़े: Ahmedabad Plane Crash: PM मोदी पहुंचे अहमदाबाद, घटनास्थल का लिया जायजा