26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India : रात में एयर होस्टेस के रूम में घुसा हमलावर, फर्श पर घसीटा

Air India : लंदन के एक होटल में एयर इंडिया की एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी की खबर आ रही है. हमलावर उसके कमरे में घुसा जिसे बाद में पकड़ लिया गया.

Air India : लंदन के एक होटल में एयर इंडिया की एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी की गई. बताया जा रहा है कि उसके कमरे में अचानक एक शख्स घुस गया जिसने उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी. इसके बाद एयर होस्टेस जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर अगल-बगल के कमरे में रुके उनके साथी पहुंच गए. उन्हें देखकर हमलावर वहां से भागने लगा, हालांकि उसे पकड़ लिया गया.

पूरे घटनाक्रम के बाद एयर होस्टेस के शरीर पर चोट के निशान पाए गए. एयर होस्टेस पर हैंगर से वार किया गया था. उसे फर्श पर भी घसीटा गया था. चोट लगने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना पिछले सप्ताह की बताई जा रही है. द हिंदू ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, क्रू मेंबर को अस्पताल ले जाया गया और अब वह मुंबई वापस आ रही है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है. उसकी ओर से कहा गया है कि घटना निंदनीय है. जिस होटल में यह घटना हुई वो एक बड़ी इंटरनेशनल चेन द्वारा संचालित है. स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एयर इंडिया कानूनी कार्रवाई में जुट गया है.

Read Also : Air India Flight: विस्तारा के बाद अब बाल-बाल बची एयर इंडिया की फ्लाइट, गोवा एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा

फर्श पर घसीटा गया एयर होस्टेस को

टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की है जिसमें सूत्रों के हवाले से बताया गया कि घटना आधी रात के बाद हुई. एयर इंडिया की कई उड़ानों के चालक दल के सदस्य वहां ठहरे हुए थे. चालक दल की सदस्य सो रही थी, तभी रात करीब 1.30 बजे एक हमलावर उसके कमरे में घुस गया. हमलावर को देखकर वह चौंक गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी. हमलावर ने कपड़े के हैंगर से उस पर हमला किया. जब वह दरवाजे की ओर भागने की कोशिश कर रही थी, तो उसे फर्श पर घसीटा गया. हमले के बाद वह ड्यूटी पर वापस नहीं जा सकी और क्रू के एक सदस्य के साथ वहीं रुकी रही.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel