30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे भारत के नये वायुसेना प्रमुख, आरकेएस भदौरिया की जगह लेंगे

भारत सरकार ने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायुसेना प्रमुख बनाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वह वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की जगह लेंगे.

नयी दिल्ली: एयर मार्शल वीआर चौधरी (Air Marshal VR Chaudhari) भारत के नये सेना प्रमुख होंगे. रक्षा मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है. रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने कहा है कि भारत सरकार ने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायुसेना प्रमुख बनाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वह वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया (Chief of Air Staff Air Chief Marshal RKS Bhadauria) की जगह लेंगे. एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं.

एयर मार्शल वीआर चौधरी का पूरा नाम विवेक राम चौधरी है. 1 जुलाई, 2021 को उन्होंने वायुसेना के वाइस चीफ का पद संभाला था. 29 दिसंबर 1982 को वह भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में शामिल हुए थे. उनके पास 3800 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है. उन्होंने अलग-अलग तरह के फाइटर और ट्रेनी एयरक्राफ्ट उड़ाये हैं. इसमें ऑपरेशन मेघदूत और ऑपरेशन सेफेड सागर के दौरान की उड़ान शामिल है.

भारत के नये वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी नेशनल डिफेंस एकेडमी और डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन में उनकी ट्रेनिंग हुई है. वायुसेना में उनका शानदार कैरियर रहा है. उन्होंने फ्रंटलाइन स्क्वाड्रन और फाइटर बेस का नेतृत्व किया है. एयरफोर्स एकेडमी के डिप्टी कमांडेंट, असिस्टेंट चीफ ऑफ स्टाफ ऑपरेशंस (एयर डिफेंस) और असिस्टैंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (पर्सोनेल ऑफिसर्स) के पद पर रहे हैं.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

एयर मार्शल वीआर चौधरी वायुसेना मुख्यालय में वायुसेना के उप प्रमुख और ईस्टर्न एयर कमांड में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं. वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ भी रह चुके हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel