21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजीत पवार बनाम सुप्रिया सुले.. क्या NCP में छिड़ सकती है उत्तराधिकारी की जंग?

क्या राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे से उनकी बेटी सुप्रिया सुले और भतीजे अजीत पवार के बीच उत्तराधिकार की जंग छिड़ गई है. वहीं, शरद पवार के इस्तीफे से महाराष्ट्र समेत पूरे महाराष्ट्र में सियासी पारा गर्म हो गया है.

क्या राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे से उनकी बेटी सुप्रिया सुले और भतीजे अजीत पवार के बीच उत्तराधिकार की जंग छिड़ गई है. यह सवाल इसलिए भी खास हो गया है क्योंकि बिनी किसी पूर्व घोषणा के अचानक से शरद पवार ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. वहीं, शरद पवार के इस्तीफे से महाराष्ट्र समेत पूरे महाराष्ट्र में सियासी पारा गर्म हो गया है. एक तरफ एनसीपी नेता उन्हें मना कर फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाने पर तुले तो वहीं पार्टी कार्यकर्ता इस्तीफे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सुप्रिया सुले इस्तीफे के खिलाफ अपने पिता और पूर्व एनसीपी चीफ शरद पवार से पुनर्विचार करने के लिए बात करें. हालांकि एनसीपी नेता अजीत पवार ने इस मामले में बीच में हस्तक्षेप करते हुए इस मामले में कुछ न कहने का सुझाव दिया है. अजीत पवार ने कहा कि मैं उनका बड़ा भाई हूं और इसलिए मैं उन्हें यह सुझाव दे रहा हूं. अजीत पवार ने यह भी कहा कि पवार साहब ने खुद कुछ दिन पहले ही गार्ड में बदलाव की जरूरत के बारे में कहा था. अजीत पवार ने कहा कि हमें उनके फैसले को उनकी उम्र और सेहत के लिहाज से भी सोचना चाहिए.

लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा: गौरतलब है कि शरद पवार ने इस्तीफे का ऐलान ऐसे समय में किया है जब देश में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. अगले साल होने वाले चुनाव से पहले विभिन्न विचारधारा वाले विपक्षी दलों को साथ लाने में उन्हें अहम भूमिका निभाने वाला माना जा रहा है. पवार ने अपने इस्तीफे के बाद कहा कि वह शिक्षा, कृषि, सहकारिता, खेल और संस्कृति के क्षेत्र में बहुत काम करना चाहते हैं और युवाओं, छात्रों, कार्यकर्ताओं, दलितों, आदिवासियों एवं समाज के अन्य कमजोर वर्गों के मुद्दों पर ध्यान देना चाहते हैं. पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद खाली होने पर इसके लिए चुनाव का फैसला करने के लिए एनसीपी नेताओं की एक समिति बनाने की सिफारिश की. 

Also Read: डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से टकरायी पतंग, आपात लैंडिंग, बाल-बाल बचे कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष

एनसीपी कार्यकर्ता मायूस: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्चाओं ने मुंबई में वाईबी चव्हाण केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, शरद पवार ने इस्तीफे का विरोध कर रहे भावुक कार्यकर्ताओं से कहा, मैं आपके साथ हूं, लेकिन एनसीपी अध्यक्ष के रूप में नहीं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel