28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिकी राजदूत ने लिया दक्षिण भारतीय व्यंजन का स्वाद, बोले- अमेजिंग… देखें वीडियो

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी लजीज भारतीय व्यंजन का आनंद लिया. इस दौरान भारतीय अधिकारियों ने उन्हें दक्षिण भारतीय फूड की भी जानकारी दी. तमिलनाडु भवन में उन्होंने दक्षिण भारतीय थाली को केले के पत्ते पर चखा.

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने अपने ट्विटर पर भारतीय खाने की जमकर तारीफ की है. दरअसल, अमेरिकी राजदूत एरिक ने दिल्ली स्थित तमिलनाडु भवन का दौरा किया. वहां उन्होंने दक्षिण भारतीय जायके का आनंद लिया. उन्होंने दक्षिण भारतीय थाली को केले के पत्ते पर चखा. उन्होंने इडली, चावल, कई तरह की सब्जी और चटनी का आनंद लिया. एरिक ने खाने की खूब प्रशंसा की. साथ ही कहा कि वो इन स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय व्यंजनों की जटिलता से बहुत प्रभावित हैं. अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा है चेन्नई.. आपके पास मेरा दिल है और मैं आपको जल्द ही देखने के लिए उत्साहित हूं.

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भारतीय अधिकारियों के साथ बैठकर लजीज व्यंजन का भरपूर आनंद लिया. इस दौरान भारतीय अधिकारियों ने उन्हें दक्षिण भारतीय फूड की भी जानकारी दी. एरिक ने तो व्यंजनों की काउंटिंग भी की. इस दौरान वहां मौजूद दो बच्चों से एरिक ने मुलाकात की. उन्होंने बच्चों का नाम पूछा और उनसे हाथ भी मिलाया. लजीज व्यंजन खाकर एरिक काफी संतुष्ट नजर आए.

जापानी राजदूत ने लिया था वड़ापाव खाने का मजा
इससे पहले जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने अपनी पत्नी के साथ महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय खाने का मजा लिया था. उन्होंने इसको लेकर अपने ट्विटर पर एक पोस्ट भी किया था. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ वड़ापाव का जमकर लुत्फ उठाया था. यहीं नहीं जापानी राजदूत ने अपनी पत्नी के साथ वड़ा पाव खाने का एक कंपीटिशन भी किया था, जिसमें वे हार गये था. उनके पोस्ट किए गए वीडियो पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर चुटकी लेते हुए कहा था कि यह ऐसी प्रतियोगिता है जिसे आप हारने का बुरा नहीं मान सकते.

जापानी राजदूत को बेहद पसंद है भारतीय खाना
अपने ट्विटर पर जापानी राजदूत ने लिखा था कि मुझे भारत का स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है. हालांकि उन्होंने यह भी लिखा था कि उन्हें कम तीखा पसंद है. एक अन्य पोस्त में उन्होंने लो मिसल पाव का लुत्फ उठाने वाला वीडियो शेयर किया था. जापानी राजदूत का ट्विटर पर भारतीय खाने के वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था. वीडियो काफी वायरल भी हुआ था. 

Also Read: बेलारूस से परमाणु बम बरसाएगा रूस! एक इशारे पर मच सकती है दुनिया में तबाही, जानें क्या है पुतिन का प्लान

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel