24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मैं दिल्ली में रहता हूं, लेकिन मेरे कान तमिलनाडु पर रहते हैं,’ अमित शाह का दावा 2026 में बनेगी NDA की सरकार

Amit Shah Attacked MK Stalin: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वर्ष 2026 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनेगी. इस दौरान शाह ने तमिलनाडु के पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी भी मांगी और डीएमके पर जोरदार हमला बोला.

Amit Shah Attacked MK Stalin: मदुरै में अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन पर जोरदार हमला बोला. शाह ने यह बताने की चुनौती दी कि क्या उन्होंने वर्ष 2021 में किये गए द्रमुक के चुनावी वादों को पूरा कर दिया है. शाह ने कहा, “2026 में यहां भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन की एनडीए सरकार बनेगी. मैं दिल्ली में रहता हूं, लेकिन मेरे कान हमेशा तमिलनाडु पर रहते हैं. एमके स्टालिन कहते हैं कि अमित शाह डीएमके को नहीं हरा सकते. वह सही कह रहे हैं. मैं नहीं, बल्कि तमिलनाडु की जनता आपको हराएगी.”

शाह ने के पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी मांगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी मांगी. उन्होंने कहा, “…मैं तमिलनाडु के पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी मांगता हूं क्योंकि मैं उनसे भारत की सबसे महान भाषाओं में से एक तमिल में बात नहीं कर सकता.”

मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई तमिल भाषा में कराने की मांग की

अमित शाह ने कहा, “मैं तमिलनाडु सरकार से अपनी मांग दोहराना चाहता हूं कि जल्द ही मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई तमिल भाषा में कराई जाए. पीएम मोदी ने संसद में सेंगोल को बिठाकर तमिलनाडु का सम्मान किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि एमके स्टालिन इसके लिए पीएम को पत्र लिखकर धन्यवाद देंगे.”

2026 में तमिलनाडु में बनेगी एनडीए की सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “2025 में हमने दिल्ली में सरकार बनाई, 2026 में भाजपा-एनडीए पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में सरकार बनाएगी.” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा-अन्नाद्रमुक मिलकर तमिलनाडु में एनडीए की सरकार बनाएंगे और लोग 2026 के चुनावों में द्रमुक को हराएंगे. शाह ने कहा कि द्रमुक सरकार 100 प्रतिशत विफल रही है.

अमित शाह को नागेंद्रन ने भारत का दूसरा सरदार वल्लभभाई पटेल बताया

अपने संबोधन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कानून-व्यवस्था को लेकर द्रमुक शासन पर निशाना साधा और पश्चिमी कोंगू क्षेत्र के गांवों में बुजुर्गों की लक्षित हत्याओं को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की अपील की और अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन को ‘उपयुक्त गठबंधन’ करार दिया. उन्होंने अमित शाह को ‘भारत का लौह पुरुष, दूसरा सरदार वल्लभभाई पटेल’ बताया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel