27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amritpal Singh: ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह की मां गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Amritpal Singh : ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की मां को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. उनके साथ कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है. जानें पूरा मामला

Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की मां और उसके कुछ रिश्तेदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, ये अमृतपाल को असम की जेल से पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने की मांग कर रहे थे और अपनी इस मांग को लेकर इन्होंने एक मार्च निकालने की बात कही थी. मार्च सोमवार को ये निकालने वाले थे. इसके एक दिन पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका लगाया गया था.

‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह और उसके नौ साथी इस वक्त असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. यहां की सुरक्षा कड़ी रखी गई है. पुलिस उपायुक्त आलम विजय सिंह ने मामले को लेकर बताया कि अमृतपाल की मां बलविंदर कौर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं डीसीपी ने कहा कि उन्हें एहतियातन हिरासत में लेने का काम किया गया है.

Read Also : Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल सिंह को लेकर विशेष विमान असम के डिब्रूगढ़ पहुंचा

क्या है मामला जानें

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 23 फरवरी को अमृतपाल और उसके संगठन वारिस पंजाब दे से जुड़े लोगों ने एक थाने पर हमला कर दिया था. यह घटनाक्रम अजनाला में देखने को मिला था. अमृतपाल और उसके समर्थक हाथ में तलवार, लाठी-डंडे लेकर थाने पहुंचे थे. अमृतपाल के समर्थक लवप्रीत तूफान की रिहाई को मांग को लेकर ये बवाल किया गया था. लवप्रीत तूफान की बात करें तो उसे पुलिस ने बरिंदर सिंह नाम के शख्स को अगवा और मारपीट करने के आरोप में हिरासत में लिया था. इस घटना के लगभग दो महीने बाद अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त से उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद रखा गया है. अमृतपाल पर कई मामले दर्ज हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel