Amritsar Bomb Blast: पंजाब के अमृतसर से सोमवार सुबह एक धमाके की चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यह धमाका शहर के मजीठा रोड बाईपास पर हुआ. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सुबह करीब 9 बजे से 9:15 बजे के बीच की बताई जा रही है. घायल व्यक्ति का आधा हाथ उड़ गया है और पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मजीठा रोड बाईपास पर एक बमनुमा वस्तु फटने से जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास का इलाका दहल उठा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला.
स्थानीय लोगों ने की प्रतिक्रिया
धमाका सुनकर इलाके के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने दावा किया कि यह धमाका किसी विस्फोटक वस्तु से हुआ है, जो उस घायल व्यक्ति के पास मौजूद थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घायल व्यक्ति बमनुमा वस्तु को कहां ले जा रहा था और उसका उद्देश्य क्या था।
पुलिस का सामने आया बयान
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगी है. जांच के दौरान पता चला कि घटना मजीठा रोड बाईपास पर हुई है. फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह ब्लास्ट था या नहीं. मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.”
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर रही हैं. घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि धमाके की असली वजह का पता लगाया जा सके.