27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में गैस रिसाव से 178 बीमार, उद्योग मंत्री बोले- हादसे के कारणों की जांच जारी

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अच्युतापुरम में शुक्रवार को एक निजी फैक्टरी में गैस लीक हो जाने से प्रभावित सभी 178 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अच्युतापुरम में शुक्रवार को एक निजी फैक्टरी में गैस लीक हो जाने से हड़कंप मच गया. गैस लीक होने के कारण मौके पर कई लोग बेहोश हो गए. साथ ही कई लोगों के बीमार पड़ने की खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मण स्वामी ने बताया कि गैस रिसाव से प्रभावित सभी 178 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गैस लीकेज का कारणों का अभी नहीं हुआ खुलासा

जिला अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मण स्वामी ने बताया कि गैस रिसाव (Gas Leakage) के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पोरस लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Porus laboratories Pvt Ltd company) में गैस लीक हो गई. जिसके संपर्क में आने से भारी संख्या में लोग बेहोश भी हुए. एसपी गोथवामी साली ने बताया कि फिलहाल, गैस के संपर्क में आए लोगों की हालत स्थिर है. इस घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. गैस लीकेज का कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.


शुरुआती जांच में सामने आई ये बात

हादसे की जानकारी देते हुए एसपी गोथवामी ने बताया कि पोरस नाम की यह एक पशु चिकित्सा की दवा कंपनी है. उसके ठीक बगल में ब्रैंडिक्स नामक एक अन्य परिधान कंपनी है, जो 1000 एकड़ भूमि में है. उस परिसर के अंदर, सीड्स अपैरल इंडिया नामक एक और कंपनी है. जहां 1800 लोग एक शिफ्ट में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पोरस कंपनी के स्क्रबर क्षेत्र में एक छोटा सा रिसाव हुआ और इस कारण बगल की कंपनी ब्रैंडिक्स इंडिया अपैरल में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया और इसके गिरफ्त में आकर लोग बेहोश होने लगे.

Also Read: Maharashtra: बच्चों के रोने से नाराज मां ने नवजात बेटी व 2 वर्षीय बेटे को मार डाला, शवों को खेत में जलाया
स्थिति अब नियंत्रण में

राज्य के उद्योग मंत्री गुडीवाड़ा अमरनाथ ने कहा कि किसी की जान नहीं गई है. हालांकि, गैस रिसाव के कारण कई श्रमिक बीमार हो गए. एपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी प्रयोगशाला परिसर पहुंचे और इंजीनियरों के साथ गैस रिसाव की जांच की. अमरनाथ ने कहा कि हम गैस रिसाव के कारणों की जांच कर रहे हैं. मैंने घटना की रिपोर्ट मांगी है. स्थिति अब नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel