22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिमाचल चुनाव: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाईवे पर खराब बस को लगाया धक्का, वीडियो वायरल

हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार कर लौटने के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का काफिला बिलासपुर में एक हाईवे में फंस गया. गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इसी बीच ठाकुर ने देखा कि एचआरटीसी की बस को कुछ लोग धक्का लगा रहे हैं. मंत्री ने भी लोगों का साथ देने का फैसला किया और अपनी गाड़ी से निचे उतर गये.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में व्यस्त केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में अनुराग ठाकुर एक हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस को धक्का लगाते दिख रहे हैं. 52 सेकंड के वीडियो के आखिर में लोग केंद्रीय मंत्री को बधाई देते नजर आ रहे हैं.

जाम में फंसे अनुराग ठाकुर, बस खराब होने की वजह से हाईवे में लगी लंबी लाइन

दरसअल हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार कर लौटने के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का काफिला बिलासपुर में एक हाईवे में फंस गया. गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इसी बीच ठाकुर ने देखा कि एचआरटीसी की बस को कुछ लोग धक्का लगा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने भी लोगों का साथ देने का फैसला किया और अपनी गाड़ी से निचे उतर गये. सभी को कोशिश से खराब बस को किनारे किया गया. अनुराग ठाकुर ने इस काम से वहां मौजूद सभी लोग खुश हो गये और उन्हें बधाई देने लगे.


Also Read: हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: बागियों ने बढ़ायी भाजपा की टेंशन ? पीएम मोदी ने कही ये बात

गरीब की बेटी की शादी पर 51000 रुपये, अनुराग ठाकुर ने की घोषणा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी संकल्प पत्र को दोहराया. उन्होंने बताया, गर्भवती महिलाओं के 25,000 रुपये हो या 6 से 12 कक्षा तक की बच्चियों के लिए साइकिल हो. हम गरीब की बेटी की शादी पर 51000 रुपये देने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए गहर्विन तहसील में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मोदी सरकार ने कोरोना महामारी के समय में 2 वैक्सीन बनवाई, कांग्रेस होती तो विदेश से खरीद कर लाती और कमीशन खाती. हमने भारत में वैक्सीन बनाकर 200 करोड़ से ज्यादा डोज मुफ्त में लगाने का काम किया है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel