27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heat Wave Alert: मार्च से अधिक गर्म रहेगा अप्रैल, 15 अप्रैल तक जारी रहेगी लू, IMD का पूर्वानुमान

Heat Wave Alert: हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि समूचे उत्तर पश्चिम भारत और इससे लगे मध्य भारत में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. यह गुजरात, राजस्थान से शुरू होकर पूर्वी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तक रहेगा.

Heat Wave Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बुधवार को कहा कि उत्तर पश्चिम भारत और इससे लगे मध्य भारत के इलाकों में अप्रैल में कहीं अधिक भीषण गर्मी (Heat Wave) पड़ने और अक्सर ‘लू’ (Severe Heat) चलने का पूर्वानुमान है.

उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान

उन्होंने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि समूचे उत्तर पश्चिम भारत और इससे लगे मध्य भारत में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. यह गुजरात, राजस्थान से शुरू होकर पूर्वी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तक रहेगा.’

मार्च से ज्यादा गर्म रहेगा अप्रैल

महापात्रा ने बताया कि आईएमडी ने इससे पहले यह पूर्वानुमान किया था कि अप्रैल का महीना मार्च से कहीं अधिक गर्म रहेगा और तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. उन्होंने कहा, ‘मार्च की तुलना में अप्रैल में भीषण गर्मी वाली परिस्थितियां कहीं अधिक होंगी. और हमें कुछ हिस्सों में 15 अप्रैल तक लू चलना जारी रहने की उम्मीद है.’

Also Read: Weather Today: अरुणाचल में मूसलाधार बारिश से कई जिलों में बाढ़, भू-स्खलन से जनजीवन प्रभावित

29 मार्च तक पड़ती रह भीषण गर्मी

मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि भीषण गर्मी पड़ने की मौजूदा लहर मुख्य रूप से पश्चिमी राजस्थान और इससे लगे गुजरात के इलाकों तथा पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर 27 मार्च से शुरू हुई थी. यह पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्यप्रदेश, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों तक 29 मार्च तक विस्तारित हो गयी.

Also Read: Weather Forecast Updates: दिल्ली में छाये बादल, जानें झारखंड-यूपी-बिहार सहित अन्य राज्‍यों का मौसम

कब घोषित होती है भीषण गर्मी

पिछले 122 वर्षों में इस साल मार्च का महीना भारत में सबसे गर्म रहा. मैदानी इलाकों में, भीषण गर्मी उस वक्त घोषित की जाती है, जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहता है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel