21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असम के जंगलों में मिले तबाही के सामान, ड्रग्स तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस पर नगांव में हमला

Assam News: असम में दिफू के पास स्थित जंगलों तबाही के सामान मिले हैं, तो नगांव में पुलिस बल पर तस्करों ने हमला बोल दिया. पूरी डिटेल यहां पढ़ें...

Assam News: असम के जंगलों में तबाही के सामान मिले हैं. वहीं, नगांव में ड्रग्स तस्करों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. आत्मरक्षा में जवानों को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक ड्रग तस्कर घायल हो गया. नगांव के एसपी आनंद मिश्रा ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जायेगी. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने कोई गलत काम नहीं किया है.

दिफू के पास जंगल में मिले हथियार और विस्फोटक

असम की पुलिस ने दिफू के पास स्थित जंगलों से बड़े पैमाने पर तबाही के सामान बरामद किये हैं. इसमें हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं. जंगल में छापामारी के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली. बताया गया है कि दिसंबर 2021 में केडीएललएफ के चेयरमैन जैक्सन एसएस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. पुलिस जंगलों में लगातार निगरानी रख रही थी. पुलिस ने बताया है कि दिफू के जंगल से राइफल, पिस्टल, हैंड ग्रेनेड, एके47 मैगजीन और विस्फोटक बरामद किये हैं.


ड्रग्स तस्करों ने पुलिस पर किया हमला

दूसरी तरफ, नगांव के पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने कहा है कि पुलिस की गोली से एक ड्रग तस्कर घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि उन्हें ड्रग्स तस्करों के बारे में सूचना मिली थी. पुुलिस को दो लोगों पर संदेह हुआ. पुलिस जब उन्हें पकड़ने के लिए गयी, तो उन्होंने पुलिस वालों पर हमला कर दिया.

Also Read: Assam-Meghalaya border row: असम-मेघालय सीमा विवाद पर हिमंता विस्व सरमा का बड़ा बयान
पुलिस की गोली से तस्कर घायल

एसपी ने बताया कि तस्करों को पकड़ने गये दल में शामिल जवानों को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी. फायरिंग में एक तस्कर घायल हो गया. उसकी पहचान कीर्ति कमल बोरा के रूप में हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी दबोच लिया है. एसपी ने कहा है कि हम घटना की विस्तृत जांच करायेंगे. लेकिन, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि पुलिस ने कोई गलत काम नहीं किया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel