25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arvind Kejriwal: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा, सभी को रोजगार देने का ऐलान

Arvind Kejriwal Gujarat Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी घोषणा की है.

Arvind Kejriwal Gujarat Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर सोमवार को बड़ी घोषणा की है. गुजरात पहुंचे दिल्ली के सीएम ने एक जनसभा के दौरान सभी को रोजगार देने का वादा किया है. इसके साथ ही सोमनाथ में उन्होंने दूसरी गारंटी का ऐलान कर दिया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गुजरात दौरे पर हैं.

हर बेरोजगार को दूंगा रोजगार, नहीं तो मिलेंगे 3 हजार

आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में सौराष्ट्र क्षेत्र के राजकोट में वेरावल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हर बेरोजगार युवा को रोजगार मिलने तक 3000 रुपए प्रति महिना बेरजगार भत्ता दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम 10 लाख सरकारी नौकरियां लाएंगे, जिसकी तैयारी कर ली है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम पेपर लीक के खिलाफ कानून भी लाएंगे.


गुजरात के लोगों को फ्री बिजली और अच्छे स्कूल व अस्पताल मिलेंगे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन के दौरान यहां के लोगों को जहरीली शराब और भ्रष्टाचार मिलेगा. बच्चे आत्महत्या करेंगे और सारी रेवड़ी स्विस बैंक में जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने AAP मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकर बनने पर गुजरात की जनता को फ्री बिजली, अच्छे स्कूल व अस्पताल मिलेंगे. साथ ही सारी रेवड़ी आपके बीच बांटी जाएगी. अब आपको तय करना है कि कौन सा मॉडल का चुनाव करना आपके लिए बेहतर है.

गुजरात में हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम गुजरात में हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे. मेरे पास कई लोग बिजली का बिल लेकर आए जिसमें कई खामियां हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो 31 दिसंबर 2021 तक के ऐसे सारे बिजली बिलों को माफ करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता है यह सब सुनकर सारे विपक्षी नेता टीवी चैनलों पर मुझे गालियां देंगे और कहेंगे की केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है. यह लोग सारी रेवड़ी अपने दोस्तों को बांट रहे हैं, यह सारी रेवड़ी स्विस बैंकों में ले जाते हैं. हम यह रेवड़ी जनता में बांटते हैं.

Also Read: Maharashtra: पात्रा चॉल घोटाला केस में संजय राउत को राहत नहीं, कोर्ट ने 4 अगस्त तक ED की कस्टडी में भेजा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel