Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल कुछ दिनों से नजर नहीं आ रहे. इसी दौरान अब वो 10 दिनों के लिए विपश्यना ध्यान में शामिल होने चले गए हैं. अरविंद केजरीवाल 15 मार्च तक पंजाब के होशियारपुर स्थित महिलावाली गांव के पास आनंदगढ़ विपश्यना ध्यान केंद्र में रहेंगे. रिपोर्टस के अनुसार केजरीवाल के साथ दर्जनों गाड़ियों के साथ पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि उनके साथ कमांडो और जैमर वाली गाड़ियां भी थी.
यह पहली बार नहीं है जब अरविंद केजरीवाल ध्यान करने गए हैं. इससे पहले वो 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भी होशियारपुर गए थे और 10 दिनों तक ध्यान में थे. साल 2023 में भी वो एक बार पंजाब गए थे. अब केजरीवाल के पंजाब दौरे को लेकर राजनीतिक बवाल भी मच गया है. विपक्षी दलों ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के 10 दिवसीय विपश्यना साधना के लिए पंजाब के होशियारपुर आने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “…वह आलीशान जीवनशैली और वीआईपी संस्कृति को छोड़ नहीं पा रहे हैं. यह विपश्यना नहीं, बल्कि ‘विरासत’ है। यह करदाताओं के पैसे को लूटने का एक माध्यम मात्र है…यह भोग-विलास और सुविधाओं की चाहत है, जिसे वह छोड़ नहीं पा रहे हैं…पंजाब के लोगों को लूटना अब उनके दिमाग में है…उन्हें विपश्यना करने के बजाय पश्चाताप करने की जरूरत है.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त
यह भी पढ़ें.. देश को थी जरूरत तो शमी ने नहीं रखा रोजा, ट्रोलर्स ने कहा- कैसे मुसलमान
यह भी पढ़ें.. खट्टर या फिर शिवराज… BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर किन 4 नामों की हो रही चर्चा?