24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘प्रफुल्ल पटेल पटना की बैठक में थे’, असदुद्दीन ओवैसी का विपक्षी एकता पर जोरदार हमला

पिछले दिनों पटना में हुई विपक्ष की बैठक को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने करारा प्रहार किया है. जानें महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या बोले ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर विपक्ष पर तंज कसा और कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने भाजपा के साथ गंठबंधन कर लिया है. कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता का प्रमाण पत्र बांट रही है इसके बाद भी ये सब देखने को मिल रहा है. पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक में भाग लेने के कुछ दिनों बाद महाराष्ट्र की राजनीति में ये सब हो गया. बैठक में एनसीपी नेता भी मौजूद थे.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में टूट को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या बिहार में चार एआईएमआईएम विधायकों को खरीदना सही था ? एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि पटना में विपक्ष की बैठक हुई और प्रफुल्ल पटेल यहां पहुंचे. उन्हें शरद पवार ने बैठक में शामिल होने के लिए भेजा था. प्रफुल्ल पटेल ने अब भाजपा का दामन थाम लिया है. आज हर विपक्षी दल का नेता मीडिया के सामने ये कह कर रो रहा है कि भाजपा ने एनसीपी को तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि अगर आज 40 विधायक चले गये तो गलत है और आपने बिहार में हमारे 4 विधायक खरीद लिये तो क्या सही है?

Also Read: Maharashtra Politics Crisis: बागी नेताओं पर NCP करेगी कार्रवाई! 5 जुलाई को पार्टी की बड़ी बैठक
बीजेपी एक वॉशिंग मशीन है

इधर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में शामिल होने के लिए अजित पवार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि एनसीपी महाराष्ट्र में बीजेपी की बी टीम बन चुकी है. वारिस पठान ने कहा कि ”बीजेपी एक वॉशिंग मशीन है” और जो भी इसमें जाता है उसे अपने सभी गलत कामों से क्लीन चिट मिल जाती है. गौर हो कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है जिसके बाद से सूबे की राजनीति गरम है. इसे एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. शरद पवार ने 24 वर्ष पहले पार्टी की स्थापना की थी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel