28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अशोक गहलोत ने राज्यवर्धन सिंह राठौर पर किया पलटवार, कहा – भाजपा नेताओं को पढ़ना चाहिए इतिहास

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इनको शर्म भी नहीं आती कि आप किसकी बात करते हो. ये नए-नए लड़के आ गए हैं. वे समझते नहीं हैं. वे पहले इतिहास पढ़ें. बोलना सीखें, ताकि कम से कम उनकी छवि खराब नहीं हो.

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर के बयान पर पलटवार किया है. राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अपने बयान में कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ‘रबर स्टांप’ करार दिया था. राज्यवर्धन सिंह राठौर के इस बयान के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि भाजपा नेताओं को कुछ भी बोलने से पहले इतिहास पढ़ लेना चाहिए. इसके साथ ही, उन्होंने भाजपा को सलाह भी दी कि वह कांग्रेस की पंचायती करने के बजाय अपना घर संभालें.

नए-नए लड़के समझते नहीं हैं, पहले वे इतिहास पढ़ें

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इनको शर्म भी नहीं आती कि आप किसकी बात करते हो. ये नए-नए लड़के आ गए हैं. वे समझते नहीं हैं. वे पहले इतिहास पढ़ें. बोलना सीखें, ताकि कम से कम उनकी छवि खराब नहीं हो. वरना इतिहास पढ़ने वाले लोग उनकी हंसी उड़ाते हैं. इनको कोई ज्ञान तो है नहीं. खरगे रबड़ स्टांप हो जाएंगे, क्या हो जाएंगे रबड़ स्टांप? कल सोनिया गांधी खुद उनके घर गईं.

सोनिया गांधी देश की सबसे सम्मानित नेता

अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में अगर सम्मान पाने वाला कोई नेता है, तो वह सोनिया गांधी हैं. भाजपा नेताओं द्वारा शुरू के 70 साल में देश में हुई प्रगति पर सवाल उठाए जाने पर गहलोत ने कहा कि यह कहना झूठ है कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ, क्योंकि जो कुछ हुआ 70 साल में ही हुआ, आजादी के वक्त देश में सुई नहीं बनती थी. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को ये बातें मालूम नहीं हैं, इसलिए ये लोग उसे गुमराह कर रहे हैं.

सत्ता में आने पर रखना चाहिए बड़ा दिन

मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि सत्ता में आने के बाद में बड़ा दिल रखना चाहिए, नई पीढ़ी को समझाना चाहिए, अच्छी बात बतानी चाहिए, अच्छे संस्कार देने चाहिए और अच्छी परंपरा बनानी चाहिए, लेकिन ये उल्टा चल रहे हैं और वर्तमान पीढ़ी को बिगाड़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वे लोग धर्म और जाति के नाम पर नई पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बारे में बयानबाजी करने से अच्छा है कि भाजपा अपना घर देखे.

कांग्रेस की पंचायती न करें भाजपा के लोग

गहलोत ने कहा कि भाजपा से कहें अपना घर संभाले, ज्यादा पंचायती करना छोड़ दे. कांग्रेस की पंचायती नहीं करें वे. उनकी इतनी हैसियत नहीं है कि वे पंचायती करें. उन्होंने आरएसएस के कई नेताओं का जिक्र किया, जिन्होंने कथित रूप से स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया और अंग्रेजों के लिए मुखबिरी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के त्याग और बलिदान की कहानी तो आजादी से पहले की है.

Also Read: अशोक गहलोत ने पीएम मोदी की गुजरात यात्रा पर कसा तंज, अरविंद केजरीवाल को कहा ‘मोदी का भाई’
प्रतिपक्ष के बिना लोकतंत्र अधूरा

इससे पहले, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में गहलोत ने आलोचना और असहमति को लोकतंत्र का गहना करार दिया. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने वालों को इसे महत्व देना चाहिए. आलोचना और असहमति को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बड़ा जरूरी है, तभी लोकतंत्र मजबूत बनेगा. प्रतिपक्ष नहीं होगा, तो फिर लोकतंत्र कैसे होगा.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel