27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Assam: भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानें पूरा मामला

असम भाजपा महिला मोर्चा (Assam BJP Mahila Morcha) की ओर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ दिसपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंगूरलता डेका (Angoorlata Deka) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Assam News असम भाजपा महिला मोर्चा (Assam BJP Mahila Morcha) की ओर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ दिसपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंगूरलता डेका (Angoorlata Deka) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

राहुल गांधी उत्तर-पूर्वी राज्यों को भारत का हिस्सा नहीं मानते

अंगूरलता डेका ने कहा कि कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में गुजरात से पश्चिम बंगाल लिखा और हमारे उत्तर-पूर्वी राज्यों का जिक्र नहीं किया, वे इसे भारत का हिस्सा नहीं मानते. बता दें कि राहुल गांधी के गुजरात टू पश्चिम बंगाल ट्वीट से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा कह रही है कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे दर्ज कराएगी. राहुल गांधी के इस ट्वीट से बीजेपी के कई नेता कांग्रेस पर हमलावर है.


राहुल गांधी पर आरोप

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा की असम इकाई राज्य में राहुल गांधी के खिलाफ उस ट्वीट के लिए आज देशद्रोह (Sedition cases against Rahul Gandhi) के कम से कम 1000 केस दर्ज कराएगी. भाजपा का मानना है कि राहुल गांधी ने यह बयान देकर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) पर चीन के दुष्प्रचार को स्वीकार कर लिया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट में क्या लिखा था…

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 फरवरी को ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में शक्ति है. हमारी संस्कृति, हमारी विविधता और हमारी भाषाओं व यहां लोगों में हमारे राज्यों में शक्ति है. इसी ट्वीट में राहुल गांधी ने आगे लिखा कि गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक भारत है. इसके बाद असम, त्रिपुरा और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों ने राहुल गांधी के इस ट्वीट पर आपत्ति जताई थी कि उन्होंने उत्तर पूर्व का जिक्र ही नहीं किया.

Also Read: Punjab Chunav: PM मोदी का पंजाब दौरा, CM चन्नी के हेलिकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की अनुमति, जानें क्या कहा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel