लाइव अपडेट
बंगाल में हारने के बाद बाबुल सुप्रियो का सोशल मीडिया पोस्ट, 'जनता ने क्रूर महिला को वोट दिया'
बाबुल सुप्रियो ने बाद में यह पोस्ट हटा दी. हालांकि इस फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है और उनपर तंज कसते हुए कहा कि आगे कोशिश करिए और रोने वाले बच्चे ...
Tweet
तमिलनाडु में भाजपा की वनती श्रीनिवासन ने एमएनएम के संस्थापक कमल हासन को हराया
तमिलनाडु : भाजपा की वनती श्रीनिवासन ने कोयंबटूर दक्षिण सीट से एमएनएम के संस्थापक कमल हासन को 1728 मतों से हराया.
पीएम मोदी ने पुदुचेरी की जनता का आभार जताया
पीएम मोदी ने पुदुचेरी की जनता को धन्यवाद दिया कि उनलोगों ने एनडीए को आशीर्वाद दिया है. हम लोगों की सेवा करने और सपने को पूरा करने के लिए तैयार हैं. हम सुशासन के विस्तृत मुद्दे पर काम करेंगे.
सोनिया गांधी ने ममता और स्टालिन को को दी जीत की बधाई
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पश्चिम बंगाल में जीत पर ममता बनर्जी और तमिलनाडु में जीत पर एमके स्टालिन को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी को दी जीत की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत पर ममता बनर्जी का बधाई दी है. उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी की जीत पर ममता दीदी को बधाई. केंद्र सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और कोरोना महामारी को दूर करने के लिए बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन जारी रखेगी.
जनादेश स्वीकार्य, आत्मविश्लेषण करेंगे और गलतियां सुधारेंगे : कांग्रेस
विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने कहा है कि वह जनादेश को स्वीकार करती है तथा वह इसका विश्लेषण करेगी और गलतियां सुधारेगी. मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात पर जोर भी दिया कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही एकमात्र मजबूत विकल्प है. बता दें कि कांग्रेस असम और केरल में सत्ता में वापसी करने में विफल रही, जहां वह मुख्य विपक्षी दल थी. पश्चिम बंगाल में उसका सफाया हो गया तो पुडुचेरी में भी उसे हार मिली है. तमिलनाडु में द्रमुक के नेतृत्व वाला गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा है. इसमें कांग्रेस भी शामिल है.
हम जीते जरूर हैं, लेकिन यह खुशी मनाने का समय नहीं है : केरल सीएम
केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने कहा कि केरल की जनता ने एलडीएफ के पक्ष में फैसला दिया है. लेकिन यह खुशी मनाने का समय नहीं है, क्योंकि राज्य में कोरोना का प्रसार है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने जीत का दावा किया था. यहां तक के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कई मुख्यमंत्री भी प्रचार के लिए केरल आए थे.
टीएमसी के गुंडे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं : संबीत पात्रा
भाजपा के प्रवक्ता संबीत पात्रा ने आरोप लगाया है कि जैसे-जैसे बंगाल के नतीजे सामने आते जा रहे हैं, टीएमसी के गुंडे भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके घरों पर हमला बोल रहे हैं. आरामबाग, बेलाघाट, शिवपुर, दुर्गापुर, उत्तर बर्धमान आदि जगहों से सूचनाएं मिल रही हैं.
Tweet
अजेय नहीं हैं मोदी-शाह, उन्हें भी हराया जा सकता है : शिवसेना
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ममता बनर्जी ने यह स्पष्ट संदेश दि दिया है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह अजेय नहीं हैं. उन्हें भी हराया जा सकता है.
असम में जीत की खुशी में मिठाई बांट रहे हें भाजपा कार्यकर्ता
असम में जीत की ओर बढ़ रही भाजपा के कार्यकर्ता खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. यहां भाजपा 57 सीटों पर आगे चल रही है.
Tweet
डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने कार्यकर्ताओं से कहा- घर के अंदर रहें, बाहर जश्न न मनाएं
तमिलनाडु में जीत की ओर आगे बढ़ रही डीएमके के सुप्रीमो एमके स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से घर के अंदर उत्सव मनाने का आग्रह किया है. भीड़ नहीं लगाने की अपील की है. कई स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
Tweet
पुडुचेरी से आया परिणाम
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में भाजपा, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम और ऑल इंडिया एन.आर.कांग्रेस ने एक-एक सीट जीत ली है.

विजय उत्सव पर तत्काल रोक
चुनाव आयोग ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को विजय उत्सव पर तत्काल रोक लगाने के लिए पत्र लिखने का काम किया है. चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि जिम्मेदार SHO और अन्य अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ आपराधिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए.

हेमंता बिस्वा सरमा जलुकबारी सीट से आगे
असम : भारतीय जनता पार्टी के नेता हेमंता बिस्वा सरमा जलुकबारी सीट से आगे चल रहे हैं.
डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर अमित शाह पर तंज कसा
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर अमित शाह पर तंज कसा है.
Tweet
टीएमसी समर्थक मना रहे हैं जश्न
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रुझान के बाद कोलकाता में टीएमसी समर्थक जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
Tweet
टीएमसी 200 के पास
बंगाल में टीएमसी की बढ़त लगातार बढ़ती नजर आ रही है, सवा बारह बजे तक टीएमसी 200 के पास पहुंच गई है. जबकि बीजेपी 100 के नीचे ही है.
शुभेंदु अधिकारी छठे राउंड में भी लगभग 7 हजार वोटों से ममता बनर्जी से आगे
बंगाल के नंदीग्राम के ताजा रुझान पर नजर डालें तो यह ममता बनर्जी की बेचैनी बढ़ा रही है. यहां से टीएमसी छोड बीजेपी में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी छठे राउंड में भी लगभग 7 हजार वोटों से ममता बनर्जी से आगे चल रहे हैं.
पुडुचेरी में बीजेपी+ 10 सीटों पर आगे
पुडुचेरी की बात करें तो यहां बीजेपी+ 10 सीटों पर और कांग्रेस+ 3 सीटों पर आगे चल रही है.
आजसू पार्टी को बंगाल की एक विधानसभा सीट पर बढ़त
झारखंड की आजसू पार्टी को बंगाल की एक विधानसभा सीट पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. सुदेश महतो की पार्टी के उम्मीदवार पुरुलिया के बाघमुंडी विधानसभा सीट पर भाजपा के सहयोग से चुनाव लड़ रहे हैं.
बंगाल में टीएमसी बड़ी जीत की ओर
बंगाल में टीएमसी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. सवा ग्यारह बजे टीएमसी 187 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
मेट्रोमैन आगे
केरल में बीजेपी को कोई खास कामयाबी नहीं मिलती नजर आ रही है लेकिन उसके पलक्कड़ से उम्मीदवार और मेट्रोमैन नाम से मशहूर ई श्रीधरन बढ़त बनाए हुए हैं.
डीएमके गठबंधन को बड़ी बढत
तमिलनाडु की बात करें तो यहां डीएमके गठबंधन को बड़ी जीत मिलती नजर आ रही है. अभी तक डीएमके 146 सीटों पर आगे है, जबकि AIADMK 83 सीटों पर ही पहुंच पाई है.
टीएमसी 171 सीटों पर आगे
बंगाल में अभी टीएमसी 171 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी को 110 सीटें मिलती दिख रही हैं.
असम में बीजेपी की वापसी
असम में बीजेपी की एक बार फिर सत्ता में वापसी के आसार नजर आ रहे हैं. अभी तक के रुझान के अनुसार यहां एनडीए को बहुमत मिल गया है. एनडीए 71 सीटों तक पहुंच गई है, जबकि कांग्रेस गंठबंधन 38 सीटों पर आगे है.
ममता बनर्जी काफी देर से शुभेंदु अधिकारी से पीछे
पश्चिम बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में प्रदेश की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी काफी देर से शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं. आपको बता दें कि यहां 17 राउंड की गिनती होगी.
सत्ताधारी एलडीएफ बहुमत की ओर
केरल के रुझानों की मानें तो अब सत्ताधारी एलडीएफ बहुमत की ओर बढ़ चुकी है. अभी तक LDF 66, UDF 26 सीटों पर आगे है.
बंगाल में कांटे की टक्कर
बंगाल साढे नौ बजे तक 216 सीटों के शुरुआत रुझान आ गए हैं. इसमें से टीएमसी 107 और बीजेपी 105 सीटों पर आगे है. जबकि 2 पर लेफ्ट और दो पर अन्य आगे है.
तमिलनाडु में एआईएडीएमके पीछे
तमिलनाडु की 50 सीटों के शुरुआती रुझाने आ चुके हैं. इन सीटों में 38 पर डीएमके और 12 पर एआईएडीएमके आगे है.
नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी आगे
पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी अभी आगे हो चुके हैं. यहां टीएमसी प्रत्याशी ममता बनर्जी पिछड़ चुकीं हैं.
बंगाल में 143 सीटों के रुझान आ चुके हैं
सुबह 9 बजे तक के रुझान पर नजर डालें तो बंगाल में 143 सीटों के रुझान आ चुके हैं. टीएमसी अभी तक 79 और बीजेपी 64 सीटों पर आगे चल रही है.
बंगाल में टीएमसी आगे
रुझान पर नजर डालें तो 79 सीटों पर टीएमसी और 66 सीटों पर बीजेपी आगे है.
पुडुचेरी में भी वोटों की गिनती जारी
पुडुचेरी में भी वोटों की गिनती जारी है. यहां बीजेपी 5 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
पश्चिम बंगाल में 100 सीटों के रुझान
पश्चिम बंगाल में 100 सीटों के रुझान आ चुके हैं, अभी तक टीएमसी के खाते में 53 और बीजेपी के खाते में 47 सीटें आई हैं. आपको बता दें कि ये अभी शुरुआती रुझान ही हैं.
लेफ्ट 3 सीटों पर आगे
केरल से भी शुरुआती रुझान आने शुरू हो गये हैं. यहां सत्ताधारी लेफ्ट 3 सीटों पर आगे चल रहा है.
तमिलनाडु में तीन सीटों पर डीएमके आगे
सुबह 8.15 तक तमिलनाडु में तीन सीटों पर डीएमके आगे निकलती नजर आ रही है. बंगाल में 12 सीटों पर टीएमसी और 9 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है.
तीन सीटों पर बीजेपी आगे
बंगाल के शुरुआती रुझानों में टीएमसी 6 बीजेपी 3 पर आगे चल रही है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार टीएसी मुर्शिदाबाद में आगे चल रही है.
बंगाल में BJP आगे, असम में कांटे की टक्कर
पांचों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू होने के कुछ देर बाद ही रुझानों का आना शुरू हो चुका है. बीजेपी बंगाल में बढ़त बनाती नजर आ रही है. वहीं असम में कांटे की टक्कर है.
वोटों की गिनती शुरू
बंगाल-असम समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कुछ देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
ओमन चांडी ने मतगणना के पहले पुथुपल्ली चर्च में प्रार्थना की
केरल : कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम ओमन चांडी ने मतगणना के पहले पुथुपल्ली चर्च में प्रार्थना की.
Tweet
कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट सुबह से ही मतगणना केंद्र पहुंचते नजर आये. कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बगैर पुलिस और प्रशासन ने किसी को मतगणना केंद्र में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी.
असम में मतगणना के त्रिस्तरीय इंतजाम
असम में 331 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के त्रिस्तरीय इतंजाम प्रशासन की ओर से किया गया है.
स्ट्रांग रूम खुला
केरल : मतगणना थोडी देर में शुरू होगी. इससे पहले तिरुवनंतपुरम में स्ट्रांग रूम खोला जा रहा है.
Tweet
8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है.
पांच राज्यों में कुल 2,364 मतदान केंद्र
पांचों राज्यों में मतदान की गिनती कुछ देर में शुरू होने वाली है. खबरों की मानें तो पांच राज्यों में कुल 2,364 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें बंगाल में 1113, केरल में 633, असम में 331, तमिलनाडु में 256 और पुडुचेरी में 31 केंद्रों पर गिनती अब से थोडी देर बाद शुरू हो जाएगी.
लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन के बीच टक्कर
केरल में इस बार लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन के बीच टक्कर है. कई एग्जिट पोल के नजीजों के अनुसार लेफ्ट को फिर से जीत यहां मिल सकती है.
बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती आठ बजे शुरू होगी. इस बार बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर है.
केरल विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती आठ बजे से
केरल विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती आठ बजे से शुरू हो जाएगी. काउंटिंग से पहले Kannur के एक काउंटिंग सेंटर का नजारा आप भी देखें.
Tweet
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती आठ बजे से
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती आठ बजे से शुरू हो जाएगी. काउंटिंग से पहले Lawspet के एक काउंटिंग सेंटर का नजारा आप भी देखें.
Tweet
वोटों की गिनती आठ बजे से
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती आठ बजे से शुरू हो जाएगी. इस बीच सारी तैयारियां कर ली गई हैं. काउंटिंग से पहले चेन्नई के एक काउंटिंग सेंटर का नजारा आप भी देखें.
Tweet