21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वरा भास्कर के खिलाफ अवमानना के मामले को अटार्नी जनरल ने किया खारिज, अयोध्या मामले में की थी टीप्पणी

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के खिलाफ कोर्ट अवमानना का मामला (Contempt case) नहीं चलेगा. अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अवमानना का मामला चलाने की याचिका पर सहमति से इनकार कर दिया है.

नयी दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के खिलाफ कोर्ट अवमानना का मामला (Contempt case) नहीं चलेगा. अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अवमानना का मामला चलाने की याचिका पर सहमति से इनकार कर दिया है. बता दें कि अभिनेत्री ने फरवरी में आयोजित एक पैनल चर्चा में अयोध्या (Ayodhya) में रामजन्मभूमि- बाबरी मस्जिद विवाद मामले में टिप्पणी की थी.

बता दें कि स्वरा भास्कर ने अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक और निंदनीय बयान दिए थे, जिसके बाद उन पर अवमानना की कार्यवाही करने की मांग की गई थी. उच्चतम न्यायालय में लगाई गई याचिका में ये आरोप लगाया गया था कि स्वरा ने ये बयान एक फरवरी 2020 को एक पैनल में चर्चा के दौरान दिया था. उन्होंने कहा था कि हम एक देश में रह रहे हैं जहां हमारे देश के सर्वोच्च न्यायालय ने एक फैसले में कहा कि बाबरी मस्जिद का विध्वंस गैरकानूनी था और फिर उसी फैसले ने उन्हीं लोगों को पुरस्कृत किया, जिन्होंने मस्जिद को गिराया था. ‘

बता दें कि स्वरा भास्कर ने एक टीवी डिबेट में हिस्सा लिया था, जिसमें वह सीएए और एनआरसी के मुद्दों पर फंसती नजर आयी थी. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर उनके कम ज्ञान के लिए काफी ट्रोल किया गया था. वहीं स्वरा भास्कर ने एक और बयान में कहा था कि, ‘अगर मैं सवाल उठाती हूं तो मुझ पर एंटीनेशनल का आरोप लगता है, लेकिन जिन सांसद पर आतंकवादी होने का आरोप लगता है उन पर कोई कुछ नहीं बोलता है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel