26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता, चौथे आरोपी की हुई पहचान

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. एनसीपी नेता के मर्डर से राजनेताओं से लेकर पूरा बॉलीवुड सदमे में है.

Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में अबतक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि तीसरे आरोपी की पहचान शिवा गौतम के रूप में हुई है, जिसकी तलाश की जा रही है. इधर मुंबई पुलिस ने चौथे आरोपी की भी पहचान कर ली है. पुलिस ने चौथे के नाम का भी खुलासा कर दिया है. चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है. तीसरे और चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है.

हर पहलू से जांच कर रही मुंबई पुलिस

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर DCP क्राइम ब्रांच दत्ता नलवाडे ने कहा, शनिवार रात 9:30 बजे के बीच बाबा सिद्दीकी पर उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोलीबारी की घटना हुई. क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. तुरंत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. हर पहलू से जांच की जा रही है. आरोपी के पास से दो पिस्तौल और 28 राउंड बरामद किए गए हैं, 21 तारीख तक उनकी कस्टडी मिली है. बाबा सिद्दीकी जब अपने बेटे के ऑफिस से बाहर निकले और वे कहीं जा रहे थे तभी फायरिंग की गई. तीन हमलावर थे. उनके(बाबा सिद्दीकी) पास नन कैटेगरीज सुरक्षा थी. तीन लोग उनके सुरक्षा के लिए दिए गए थे. दो आरोपी पकड़े गए हैं और एक फरार है, उसकी तलाश जारी है. डीसीपी क्राइम ब्रांच ने कहा, हम सभी आरोपियों के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं और हम उनके मूल स्थानों की स्थानीय पुलिस से भी संपर्क में हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि उनका कोई पुराना पुलिस रिकॉर्ड तो नहीं है. हम इन सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जैसे कि आरोपी मुंबई कब आए, उन्हें कहां रखा गया और उन्हें किसने शरण दी या उन्हें किसने वित्तपोषित किया.

शनिवार को हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी (66) को मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक पुत्र जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर शनिवार रात को तीन लोगों ने गोली मार दी थी. उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दो आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अबतक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. तीसरे आरोपी की पहचान शिवा गौतम के रूप में हुई है. जबकि अब चौथे आरोपी का नाम भी सामने आ चुका है.

सीएम एकनाथ शिंदे ने फांसी की मांग की

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, दोषियों के लिए फांसी की मांग की जाएगी. सीएम शिंदे ने कहा, हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी.

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरा विपक्ष महाराष्ट्र सरकार को टारगेट में ले लिया है. शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट सहित कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिंदे और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफा मांगा है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel