25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर लगेगी पाबंदी ? जानें सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा

छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा कि आप देखेंगे कि जो गैर भाजपा शासित राज्य हैं वहां छोटी सी घटना को बड़ा करके यह लोग उसको वर्ग विभाजन करने की कोशिश करते हैं.

जहां कर्नाटक में बजरंगदल पर प्रतिबंध को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एक ऐसा बयान दिया है जिसपर बवाल गच सकता है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि यदि जरूरत होगी तब छत्तीसगढ़ में भी परिस्थिति के अनुसार बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है. सीएम बघेल ने बुधवार को एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात की और कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध (कर्नाटक में) लगाने का वादा किया गया है. बजरंगबली हनुमान पर नहीं…. बजरंगबली हमारे आराध्य हैं. वह बजरंग नाम जोड़कर गुंडागर्दी कर रहे हैं, यह तो उचित नहीं है.

क्या छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर पाबंदी लगाई जा सकती है ?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बजरंग दल के सदस्य होने के नाते यह अधिकार नहीं मिल जाता कि कानून हाथ में लें. यदि कोई अपराध हुआ है, तो अपराधी को सजा देने की प्रक्रिया है. पुलिस और न्याय व्यवस्था है. क्या बजरंग दल के सदस्य होने के नाते आप कानून अपने हाथ में ले लेंगे? जब बघेल से सवाल किया गया कि क्या छत्तीसगढ़ में भी इस संगठन पर पाबंदी लगाई जा सकती है, तब उन्होंने कहा कि वहां (कर्नाटक में) क्या हो रहा है वहां के हिसाब से हो रहा है, यहां जो होगा वह यहां की परिस्थिति के हिसाब से होगा. यहां के बजरंगियों ने जब गड़बड़ किया, तब हम लोगों ने ठीक ​कर दिया. जरूरत पड़ेगी तो यहां भी सोचेंगे.

दंगे कौन लोग कराते हैं ?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वहां की समस्या के हिसाब से वहां के हमारे जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने यह विचार किया है. उन्होंने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि दंगे कौन लोग कराते हैं सब देख रहे हैं. सीएम बघेल ने कहा कि आप देखेंगे कि जो गैर भाजपा शासित राज्य हैं वहां छोटी सी घटना को बड़ा करके यह लोग उसको वर्ग विभाजन करने की कोशिश करते हैं. ओडिशा में हुआ, छत्तीसगढ़ में हुआ, अन्य राज्यों में हुआ. इन लोगों को आम जनता से जुड़े मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है.

Also Read: छत्तीसगढ़: शहीद जवान के शव को कंधा देते हुए नम हुईं सीएम भूपेश बघेल की आंखें, कहा- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
कर्नाटक में 40 फीसदी कमीशन

सीएम बघेल ने कहा कि प्रियंका जी ने ठीक कहा कि कर्नाटक में चुनाव हो रहा है, कर्नाटक की जनता के बारे में आप क्या बोल रहे हैं. यहां 40 फीसदी कमीशन दिया जा रहा है उसके बारे में कब बोलेंगे, लेकिन वह हमेशा हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-क्रिश्चियन और कभी आदिवासी-हिंदू करेंगे. इन लोगों की केवल इसी में मास्टरी है और यही काम करेंगे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जोड़ने का काम यह लोग नहीं करते हैं, तोड़ने का काम करते हैं और सत्ता प्राप्त करते हैं. जो अंग्रेजों का सिद्धांत था फूट डालो राज करो. लेकिन जनता समझ चुकी है. किसी आदमी को कितने दिन तक ठग सकते हैं, एक न एक दिन समझ आ ही जाता है कि यह केवल अपने स्वार्थ के लिए कर रहे हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel