27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक आदमी के कारण 500 लोगों पर मंडराया कोरोना संक्रमित होने खतरा

देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक भारत में 85940 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं और 2752 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच केरल से खबर आ रही है कि वहां एक व्यक्ति के कारण करीब 500 लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है.

नयी दिल्‍ली : देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक भारत में 85940 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं और 2752 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच केरल से खबर आ रही है कि वहां एक व्यक्ति के कारण करीब 500 लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार केरल के इुडुकी में एक बेकरी चलाने वाला कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद जिले के दो पंचायतों को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. बेकरी संचालक के संपर्क में आये लोगों की खोज शुरू कर दी गयी है. एसी आशंका जतायी जा रही है कि बेकरी संचालक के संपर्क में करीब 500 लोग आये थे और सभी में अब कोरोना संक्रमित होने का खतरा मंडराने लगा है.

Also Read: पंजाब ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, 18 मई से कर्फ्यू समाप्त

इधर जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जो लोग भी उस बेकरी वाले के पास गये थे, वो प्रशासन को जानकारी दे दें और खुद सामने आ जाएं. मालूम हो प्रशासन को वहां कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन का भी खतरा सताने लगा है.

गौरतलब है कि केरल में शनिवार को 11 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है.

वहीं राज्य में करीब 55 हजार लोगों को निगरानी में रखा गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में चार लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. इनमें 81 वर्षीय एक व्यक्ति भी शामिल है जिन्हें 42 दिनों के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही राज्य में अबतक 497 लोग ठीक हो चुके हैं और तीन लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.

Also Read: एचआरडी मंत्रालय ने 10वीं, 12वीं कक्षा की लंबित परीक्षा की तिथियों की घोषणा स्थगित की

केरल में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के 587 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में नये मामलों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चार मामले त्रिशूर से, तीन मामले कोझिकोड से और दो-दो मामले पल्लकड़ और मलाप्पुरम से आए हैं.

उन्होंने बताया कि सभी नये मरीज राज्य से बाहर के हैं. उन्होंने बताया कि सात संक्रमित विदेश से आए हैं जबकि दो-दो तमिलनाडु और महाराष्ट्र से आए हैं. शैलजा ने बताया कि राज्य में 56,981 लोगों को निगरानी में रखा गया है. उनमें 619 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक वार्ड में रखा गया है.

उन्होंने बताया कि अभी तक 43,669 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 41,814 नमूनों की जांच रिपोर्ट नकारात्मक आई है. केरल में 22 स्थानों को सबसे अधिक संक्रमित स्थल (हॉटस्पॉट) के रूप में पहचान की गई है जिनमें से छह स्थान शनिवार को जुड़े. नये हॉटस्पॉट में तीन कासरगोड, दो इुडुकी में एक वायनाड में है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel