26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 अगस्त को अब भारत में मनायी जाएगी बकरीद, दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने किया ऐलान

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मंगलवार की रात कहा कि ईद-उल-अजहा अब आगामी 1 अगस्त को मनायी जाएगी. इसकी वजह यह है कि आज ज़िल हिज्जा का चांद नजर नहीं आया है. लिहाजा, दिल्ली जामा मस्जिद के ईमाम ने कहा कि अब ईद-उल-अजहा का पवित्र त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने घोषणा की है कि ईद-उल-अजहा 1 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा, क्योंकि आज चांद नहीं देखा गया.

नयी दिल्ली : दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मंगलवार की रात कहा कि ईद-उल-अजहा अब आगामी 1 अगस्त को मनायी जाएगी. इसकी वजह यह है कि आज ज़िल हिज्जा का चांद नजर नहीं आया है. लिहाजा, दिल्ली जामा मस्जिद के ईमाम ने कहा कि अब ईद-उल-अजहा का पवित्र त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने घोषणा की है कि ईद-उल-अजहा 1 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा, क्योंकि आज चांद नहीं देखा गया.

इससे पहले अलग-अलग मुस्लिम संगठनों की ओर से चांद देखने की अपील की गयी थी और अलग-अलग शहरों की रोयते हिलाल कमेटी की ओर से देश के तमाम हिस्सों से जानकारी ली गयी, लेकिन कहीं से भी चांद नजर की खबर नहीं आयी. इमारत-ए-शरीया ने बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल के विभिन्न शहरों और कस्बों में मौजूद 66 शाखाओं और हजारों बस्तियों में स्थापित इमारत-ए-शरीया की कमेटी के चांद देखती है और इसकी सूचना भी करती है.

इसके बाद दिल्ली जामा मस्जिद और दिल्ली फतेहपुरी मस्जिद के अलावा लखनऊ, पटना, रांची समेत दूसरे शहरों की बड़े संगठनों की ओर से ऐलान किया गया है कि भारत में अब 1 अगस्त को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. बता दें कि इस साल कोरोना वायरस के चलते लगभग सभी त्योहारों पर खासा असर पड़ा है और इसका असर बकरीद पर भी देखने को मिल रहा है.

Also Read: मवेशी कारोबार पर कोरोना की मार, बकरीद के लिये दिशानिर्देश जारी करने की मांग

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel