24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhattisgarh Accident : छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, आधी रात को मची चीख-पुकार

Chhattisgarh Accident Updates : सिमगा क्षेत्र में खिलोरा गांव के रहने वाले लोग पिकअप वैन में सवार होकर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने ​अर्जुनी गांव गये थे और वहां से लौटते समय खमरिया गांव के पास उनका वाहन ट्रक से टकरा गया. जानें हादसे का अपडेट

Balodabazar Bhatapara Road Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की जान चली गयी है. जानकारी के अनुसार ट्रक और पिकअप के बीच आमने-सामने भिड़ंत हुई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 से ज्‍यादा लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भाटापारा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खमरिया गांव के पास गुरुवार देर रात पिकअप वैन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में वैन सवार 11 लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सिमगा क्षेत्र में खिलोरा गांव के रहने वाले लोग पिकअप वैन में सवार होकर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने ​अर्जुनी गांव गये थे और वहां से लौटते समय खमरिया गांव के पास उनका वाहन ट्रक से टकरा गया.

Also Read: छत्तीसगढ़ से तस्करी के लिए लोहरदगा जा रहा मवेशी लदा ट्रक गुमला में पलटा, कई मवेशियों की मौत
घटना में 11 लोगों की मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शवों और घायलों को अस्पताल भिजवाया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे में 11 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. सीएम ने जिला प्रशासन को घायल लोगों के बेहतर इलाज और मृतक व्यक्तियों के परिजनों को आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. छत्तीसगढ़ सीएमओ की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गयी

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों और घायलों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गयी है. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel