28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona के बाद भारत में अब Banana Covid का खतरा, हो सकती है भारी क्षति

भारत में Banana Covid का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस वासरस से इंसानों को कोई खतरा नहीं, लेकिन इससे केले के उत्‍पादन में भारी नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.

नयी दिल्‍ली : भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है­. यहां संक्रमण का केस 151767 हो चुका है और अब तक 4337 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कुछ शोध में य‍ह दावे किये जा रहे हैं कि जुलाई के पहले सप्‍ताह में कोरोना का कहर अधिक होगा. इस बीच भारत में कोरोना के संक्रमण के साथ-साथ एक और वायरस फैलने की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है. बताया जा रहा है कि भारत उस वायरस का हॉटस्‍पॉट बन सकता है.

Also Read: COVID-19 : जुलाई में चरम पर होगा कोरोना का कहर, भारत में हो सकती 18 हजार लोगों की मौत

दरअसल खबर है कि भारत में Banana Covid का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस वासरस से इंसानों को कोई खतरा नहीं, लेकिन इससे केले के उत्‍पादन में भारी नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.

खबर है कि भारत में इसका असर यूपी और बिहार में अधिक हो सकता है. यह एक प्रकार का फंगस है और इससे केले की फसल हो भारी नुकसान पहुंचता है. मालूम हो कि भारत केले के उत्‍पादन में सबसे आगे है. यहां केले की खेती किसान बड़े पैमाने में करते हैं. अगर इस वायरस का असर फसल में पड़ता है तो किसानों को दोहरी मार उठानी पड़ सकती है. एक तो कोरोना वायरस के कारण देश में लगाये गये लॉकडाउन के कारण किसानों की आर्थिक हालत बहुत खराब हो चुकी है. लॉकडाउन के कारण फसल खेतों में ही रह गये, बाजार तक सही समय पर नहीं पहुंचने से खराब हो गये.

Also Read: क्यों ट्रेंड कर रहा Lockdown 5.0? जानिए गृह मंत्रालय ने वायरल खबरों पर क्या दी सफाई

बताया जा रहा है कि बनाना कोविड के कारण पूरी दुनिया में करीब दो लाख करोड़ रुपये के केले की उत्‍पादन में नुकसान हुआ है. आज तक के हवाले से खबर है कि नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफर बनाना की निदेशक एस उमा ने बताया कि इस वायरस से उत्तर प्रदेश और बिहार में अधिक असर हो सकता है. हालांकि उनका कहना है कि इस बीमारी को रोकने की पूरी कोशिश होगी.

जिस तरह कोरोना वायरस की दवा अभी तक नहीं मिली है उसी तरह ‘बनाना कोविड’ का भी कोई इलाज नहीं है और न ही कोई कीटनाशक तैयार किया जा सका है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel