Bomb Threat Bangalore: न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, शुक्रवार सुबह बेंगलुरु के करीब 50 स्कूलों को एक ही तरह के ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे शहर में हड़कंप मच गया. हालांकि, पुलिस जांच के बाद यह धमकी फर्जी पाई गई और किसी भी स्कूल से कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई.
ईमेल में धमकी दी गई थी विस्फोटक लगाने की
पुलिस के अनुसार, सुबह 7:24 बजे के करीब कई स्कूलों की ईमेल आईडी पर एक मेल आया, जिसमें लिखा था कि स्कूल के कमरों में विस्फोटक उपकरण (TNT) छिपा दिए गए हैं. मेल में कहा गया कि ये विस्फोटक काले प्लास्टिक बैग में हैं और इन्हें बड़ी चालाकी से छिपाया गया है.
स्कूलों में मची अफरा-तफरी
ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और जांच टीमें मौके पर पहुंचीं. छात्रों और स्टाफ को तुरंत स्कूल से बाहर निकाला गया और पूरे परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
पुलिस और सरकार की सख्ती
बेंगलुरु के सेंट्रल डिवीजन समेत कई डिवीजनों के स्कूलों को ये धमकी मिली थी. पुलिस का कहना है कि ऐसी धमकियों को हल्के में नहीं लिया जाएगा और साइबर क्राइम यूनिट इसकी जांच कर रही है.
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि ऐसे मामलों के खिलाफ कड़ा कानून लाया जाएगा.
Also Read: BHU Admission 2025: 13 लाख छात्रों के लिए BHU का दरवाजा खुला, तुरंत कर लें रजिस्ट्रेशन