22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोपाल एटीएस ने जेएमबी के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, सरकार ने जांच के लिए बनायी SIT

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-मुजाहिदीन (JMB) के चार संदिग्ध लोगों की भोपाल में गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की एसआईटी का गठन किया जा रहा है.

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 4 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने इन सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मध्यप्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते ने जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया. ये लोग मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में स्लीपर सेल तैयार करने में लगे थे. पूरे मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है.

जांच के लिए बनी एसआईटी

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-मुजाहिदीन (JMB) के चार संदिग्ध लोगों की भोपाल में गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की एसआईटी का गठन किया जा रहा है.

तीन लोगों ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेशी हैं

मंत्री ने कहा कि भोपाल से गिरफ्तार चार लोगों की पहचान फजहर अली उर्फ महमूद, मोहम्मद अकील उर्फ अहमद, जहरुद्दीन उर्फ इब्राहीम और फजर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम के रूप में हुई है. इनमें से तीन लोगों ने स्वीकार किया है कि वे बांग्लादेशी हैं. श्री मिश्रा ने कहा कि एक पुलिस एसआईटी दल गठित करने का फैसला किया गया, क्योंकि जेएमबी की सभी गतिविधियों को उजागर करने के लिए गहन जांच की जरूरत है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के चार आतंकवादी गिरफ्तार

जेएमबी पर भारत में लग चुका है प्रतिबंध

उन्होंने कहा कि सभी पुलिस थानों पर संदिग्धों की तलाश और जानकारी एकत्र करने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मंत्री ने पहले कहा था कि चारों आरोपियों के कब्जे से जिहादी साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये हैं.

दो इलाके से हुई गिरफ्तारी

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया था कि इन लोगों को ऐशबाग पुलिस थाने के तहत एक बस्ती और एक अन्य इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बिहार के बोधगया बम विस्फोट में शामिल होने के बाद जेएमबी को वर्ष 2019 में भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel